Watermark के बिना Tik Tok Video कैसे  करे डाउनलोड

Musically से शुरु होकर आज Tik Tok तक का सफर बहुत बडी हो चुकी है। टिक टॉक आज के समय बहुत ज्यादा फेमस हो चुका है। लाखो लोग इस पर विडीयो बनाते है और करोडो लोगो को एंटरटेन करते है। बदलते समय के साथ लोग ये भी सोचते है की अगर आप किसी चिज मे समय बिता रहे है तो उसकी पहली सोच होती की इसके मदद से पैसे कमा सके या पैसा कमाया जाये। आज इस लेख मे आप जानेगे कैसे सिर्फ विडीयो बनाकर पैसे कमा सकते है। हांलाकी विडीयो बनाने मे भी काफी समय लगता है। आज के समय मे आया हुआ Tik Tok ऐप लोगो के बिच मे काफी पोपुलर हो चुका है और साथ मे प्रतियोगी भी हो गया है।

जब बात मस्ती से उठकर कंपिटिशन कि ओर बढ जाये तो हर कोई बेहतर करना चाहता है और लोगो के मुकाबले आगे रहना चाहता है। हम सभी ने युटुब पर Tik Tok लके कई सारे विडीयो भी देखा होगा लेकिन युटुब चैनल पर भी उन्ही के विडीयो देखने को मिलते है, जिनके Tik Tok पर फोलोवर्स ज्यादा होते है। ऐसे मे इस समय पर Tik Tok पर विडीयो बनाने वाला हर इंसान यही चाहते है कि उसके फॉलो करने वालो कि संख्या ज्यादा हो मतलब उन्हे ज्यादा से ज्यादा लोग फॉलो करें और उसका अकाउंट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचे।

जब आप Tik Tok पर नये नये होते हो तो आप भी चाहते हो की आपके फॉलोवर्स कि संख्या जल्दी से जल्दी बढ जाये, हांलाकी शुरुआती दौर मे ऐसा नही होता है। Tik Tok के शुरुआती समय मे आपको सिर्फ कुछ लाइक मिलते है और फॉलोवर्स भी कुछ ही होते है। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि बढत समय के साथ Tik Tok मे कंपीटिशन का बढना, ऐसे मे आप सोचते है कि आपके फॉलोवर्स कैसे बढेंगे। यह तब तक होगा जब तक कि आपकी कोई विडीयो वायरल नहीं हो जाती है।

Tik Tok

आज इस आर्टिकल मे आप ये जानेंगे कि Tik Tok पर अपलोड किये गये विडीयो बिना watermark के डाउनलोड कैसे करेंगे।

Tik Tok से Video कैसे डाउनलोड करे

जैसा कि उपर पढकर आपको समझ मे आ ही गया होगा कि Tik Tok ऐप क्या है, Tik Tok ऐप चिन का ऐप है और आज के समय मे काफी चर्चाओं मे है। Tik Tok के विडीयो को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने फोन मे प्ले स्टोर मे जाकर Video downloader for Tik Tok ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करलें। ये ऐप आपको गुगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा, इस ऐप को सबसे खास बात ये है की इससे विडीयो डाउनलोड करने पर विडीयो के साथ वाटरमार्क नही आयेगा। हम इसके बारे मे सबकुछ आपको क्रमश बतायेंगे, इस ऐप से विडीयो को डाउनलोड करने के लिए आपको विडीयो लिंक पेस्ट करना होगा और आप सभी जानते ही होगें कि विडीयो का लिंक कहां से मिलेगा अगर नही जानते है ते हम आपको बतायेंगे। तो चलिये शुरु करते है

सबसे पहले आपने फोन मे Tik Tok ऐप को ओपन करें और आप जिस विडीयो को डाउनलोड करना चाहते है उस विडीयो पर जायें, स्मार्टफोन मे या ये कहें कि इंटरनेट पर शेयर करने का चिन्ह(Symbol) एक जैसा ही है तो विडीयो के राइट साइड आपको शेयर विकल्प दिख जायेगा। आपको शेयर विकल्प पर टैप करना है, टैप करने के बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प आयेंगे। आपको लिंक विकल्प पर टैप करना है मतलब Copy link पर टैप करना है और लिंक कॉपी हो जायेगा। जो नही जानते है उन्हे बता दें कि लिंक इसी जगह से मिलता है।

इसके बाद आपको Video downloader for Tik Tok ऐप को ओपन करना है, अगर आप चाहे तो ऐप को यहां पर टैप करके भी डाउनलोड कर सकते है। ऐसा आमतौर पर आज के समय मे हर ऐप का नियम है, जब आप पहली बार ऐप को ओपन करेंगे तो आप कुच चिजो के इजाजत मांगा जायेगा और आपको इजाजत देना भी है। इसके बाद ऐप के होमपेज पर आ जायें और आपने विडीयो लिंक को कॉपी किया था उसे Paste Link विकल्प पर टैप करके लिंक पेस्ट करदें।

जब आप लिंक को पेस्ट कर देंगे तो आपको उसके साथ ही दो विकल्प मिलेंगे आपको डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करदें। इसके बाद विडीयो बिना वाटरमार्क के आपके फोन मे डाउनलोड हो जायेगा।

इसके अलावा और भी कई तरह के बेवसाइट है जिससे आप Tik Tok के विडीयो को डाउनलोड कर सकते है लेकिन वाटरमार्क के लिए सोचना पडा सकता है।

Y2mate.com

Musicallydown.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.