vivah-ke-shighr-upay

विवाह के शीघ्र उपाय

हम सभी के परिवार मे किसी न किसी के साथ शादी को लेकर दिक्कते आती है। घर मे हर कोई इसके शादी को लेकर परेशान होते है किसी तरह से बस शादी हो जाये लेकिन शादी है मानने को तैयार ही नही होता है। घर वाले फिर तरह तरह के उपायो को अपनाने लगते है, अलग अलग पंडित जी के पास जाते है, लोगो से उपाय के बारे मे पुछते है लेकिन शादी कहां माने वाला है। आज इस आर्टिकल मे आप ऐसे ही उपायो के बारे मे जानेंगे।

शिघ्र शादी के लिए व्यक्ति को गुरुवार के दिन गाय को दो आटे का पेडा हल्दी लगाकर खिलाना चाहिए या फिर गुड और चने कि पिले दाल भी खिला सकते है।

प्रत्योक सोमवार को कन्या को सुबह नित्य काम को करके शिवलिंग पर ऊँ सोमेश्वराय नम: का जाप करते हुए शिवलिंग का दुध से जलाभिषेक करें वहीं मंदीर मे बैठकर रुद्राक्ष की माला से ऊँ सोमेश्वराय नम: मंत्र का जाप करें।

शिघ्र विवाह के लिए जातक को अपने भोजन मे केसर का सेवन करें और गौरी शंकर के रुद्राक्ष माला का धारण करें।

गुरुवार की शाम 5 प्रकार की मिठाई, हरी इलाचयी का जोडा और घी के दीपक के साथ जल मे अर्पित करें और ऐसा लागातार 3 गुरुवार तक करें।

इलायचि को पानी मे गर्म करके, स्नान करने वाले पानी मे इलाची को डालकर स्नान कर लें, ऐसा करने से शुक्र दोष से निवारण मिलेगा।

विवाह होने के लायक लडकी को अपने तकिये के निचे हल्दी कि गांठ बनाकर एक पिले रंग कि वस्त्र मे लपेट कर रख दें।

जातक को सोमवार के दिन चने का दाल और दुध का दान करें और जब तक विवाह ना हो जाये तबतक ये करें।

विवाह

कन्या को सोलह सोमवार तक व्रत रखना है और साथ मे शिव जी का जलाभिषेक साथ मे पार्वती जी का श्रृगांर करें। शिव पार्वती के मध्य गठजोड बांधे ऐसा करने से आपके पास शादी को लेकर रिश्ते आने लगेंगे।

शिघ्र शादी के लिए कन्या को रोजाना ऊँ नम: मनोभिलाषिंत वरं ही ही ऊँ गोरा पार्वती देव्यै नम:मंत्र को रोजाना शिव-गौरी का पुजा करते हुए जाप करें।

रामचरितमानस के बालकाण्ड का पाठ करना चाहिए, इससे भी शादी के लिए लाभदायक माना जाता है।

जिस किसी लडका या लडकी कि शादी की उम्र हो गयी, उसे शुक्रवार के दिन शिवालय जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक करें और ऊँ नम: शिवाय बोलते हुए 108 फुल अर्पित करें साथ मे 21 बेलपत्र भी अर्पित करें।  

लडकी को पुखराज या सुनैला धारण करने से विवाह को योग प्रबल हो जाते है लेकिन पहले ज्योतिष से पुछ लें। लडके को हीरा या फिर अमेरीकन जर्कन धारण करना चाहिए लेकिन पहले ज्योतिष से पुछ लें।

हम सभी जानते है कि सावन का महीना शिवजी का महीना होता है और इस महिने मे शिवजी को 108 बेल पत्र अर्पित करने से भी शादी के योग बनते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.