सपना जो बंद आंखो से देखते हो या फिर सपना जो आपको सोने ना दे, दोनो ही बात सपना के बारे मे बताती है और दोनो ही दो अलग अवस्थाओं के बारे मे भी बताती है। सपना हम दोनो ही हालत मे कह सकते है लेकिन दोनो मे कुछ फर्क एक मे आपकि सोच है दूसरे मे आपकी चाह और दूसरे सपने के लिए इंग्लिश मे एक कहावत है You will You can मतलब अगर आप चाह रहे तो आप इसे पुरा कर भी सकते है। वैसे तो भारतीय इतिहास को उल्टे तो बहुत से महापुरुषों ने सपना के उपर अपना अलग ही सोच रखा है, भारत के मिसाईल मैन ए.पी.जे अब्दुल कलाम ने कहा कि सपने वो नही है जो सोते हुए देखते हो सपने उसे कहते है जो आपको सोने ना दे, मतलब साफ और खास है क्योकि जिस व्यक्ति ने इस बात को बोला है वो ना-सिर्फ एक मिसाइल मैन है बल्कि देश के पूर्व राष्ट्रपत्ति है और भारतीय अनुसंधान केंद्र के संस्थापक है।
इसके बाद देश के एक और महान् शक्शीयत के बातो को लेंगे जिनके जन्म दिवस पर पुरे देश मे युवा दिवस मनाया जाता है हम बात कर रहे है स्वामी विवेकानंद जी कि, स्वामी जी कहते है उठो भागो और तब तक भागते रहो जब तक कि तुम अपने लक्ष्य को प्राप्त नही कर लेते। इनका इशारा भी उसी ओर आप तबतक अपने नही रुक सकते है, जबतक आप अपने सपने का पा नही लेते या जब तक आप अपने चाह को पुरा नही कर लेते हो। इसी से जुडती हुयी विवेकानंद जी कि एक और बात याद आती है, हम जो कुछ है वह अपने विचारो कि देन है। इसलिए आप जो कुछ सोचो बहुत ही सावधानी पूर्वक सोचो। विचार के बाद ही शब्द आते हैं, विचार जिंदा रहता है और शब्द यात्रा करते हैं। ऐसा नही है कि आप सपने नही देख सकते है लेकिन जो सपने सोने नही देते है और जो सपने सोते हुए ही देखे जाये दोनो मे फर्क होता है। जो सपने सोने नही देते वो सपने चाह बन जाते है और अगर चाह है तो राह बन ही जाते है।
बढते समय के साथ लोगो के सपने भी अजीब ही हो गये है, जैसे मे कुछ लोगो को उनके जिंदगी से जुडे हुये सपने आते है तो कोई सपनों मे भुत से मिल रहा होता है। कहते है कि सूबह 4 बजे के समय पर देखा गया सपना सच होता है अब इस बात कितनी सच्चाई ये हम नही जानते है।
सपनों का मतलब | Sapno ka Matalab
आइए अब जानते है कि आप जो सपना देखते है उनका मतलब क्या होता है, जैसे मे
सपने मे किसी जानवर का दिखना- अगर आपको रात मे सपना आता है और सपने मे किसी जानवर को देखते हो तो फिर इसके कई मतलब निकलते है, जैसे
अगर सपने मे कुत्ता दिखता है और अगर कुत्ता रोता हुआ दिखता है तो इसका मतलब होता है कि कोई बुरा समाचार आने वाला है, अगर 1 कुत्ता दिता है तो इसका मतलब है कि किसी पुराने दोस्त से भी मिलोगे।
अगर सपने मे बिल्ली दिखती है तो इसका मतलब है कि आपकी लडाई होनी वाली है।
अगर सपने मे शेर दिखता है तो इसका मतलब है कि आपके अधुरे काम पुरे होने वाले या फिर मुकदमा मे जीत होनी वाली है।
अगर सपने मे बछडा दिखता है तो इसका मतलब है कि आपकी लौटरी लगने वाली है।
सपने मे रिश्तेदार का दिखना- अगर आपको रात मे सपना आता है और सपने मे किसी रिश्तेदार को देखते हो तो फिर इसके कई मतलब निकलते है, जैसे
दोस्त का दिखना- इसका मतलब है कि आपके दोस्त के जीवन मे आपकी जरुरत है, आप चाहते कि आपका दोस्त आपकि सलाह को माने।
दादा/दादी/नाना/नानी- सपने मे इनके दिखने का मतलब होता है कि प्यार और बुध्दि।
माता/पिता- इसका मतलब होता है कि आपको अपने क्षेत्र मे तरक्की मिलेगी।
भाई का दिखना- इसका मतलब आपके नये मित्र बन सकते है।
पति- सपने मे अपने पति को देखना, अच्छा सुचक है और इससे आपके रिश्ते और मजबुत होंगे।
टीचर- टीचर का सपने मे दिखना होता है, इससे जीवन मे बाधाएं दुर होती है।
सपने मे किसी उत्सव का होना- अगर आपको रात मे सपना आता है और सपने मे किसी उत्सव को देखते हो तो फिर इसके कई मतलब निकलते है, जैसे
शादि का दिखना- अगर आपके सपने मे ऐसा कुछ दिखता है तो इसका मतलब है कि कुछ संकट आने वाला है।
उत्सव- अगर आप अपने सपने मे किसी पार्टी को देखते है इसका मतलब होता है कि आप किसी शोकसभा मे जाने वाले हो।
सपने मे मृत्यु का दिखना- अगर आपको रात मे सपना आता है और सपने मे किसी मृत्यु को देखते हो तो फिर इसके कई मतलब निकलते है, जैसे
- किसी मरे हुए रिश्तेदार का दिखना- अगर आप अपने सपने मे किसी मरे रिश्तेदार को देख है तो इसका मतलब होता है कि कोई अधुरी इच्छा पुरी होने वाली है।
- मृत्यु- अगर आप अपने सपने मे अपनी या फिर किसी और कि मौत देखते है, इसका मतलब होता है कि आपके जीवन कि परेशानी खत्म होने वाली है।
- आत्महत्या- अगर आप अपने सपने मे किसी का आत्महत्या देखते हो तो इसका मतलब होता है कि जो चिजे आपके जिंदगी मे मायने नही रखती है।
भूत- अगर आप अपने सपने मे भूत को देखते है तो इसका मतलब होता है कि भविष्य कुछ बडा और गलत होने वाला है।
शव- अगर आप अपने सपने मे किसी का शव देखते है तो इसका मतलब होता है कि आपका भाग्योदय होने वाला है।
आग से संबंधित सपने- अगर आपको रात मे सपना आता है और सपने मे किसी आग को देखते हो तो फिर इसके कई मतलब निकलते है, जैसे
जलता दिया- अगर आपको अपने सपने मे जलता हुआ दिया दिखे तो इसका मतलब होता है कि कुछ अच्छा होने वाला है।
धुआं- अगर आप अपने सपने मे किसी प्रकार को धुआं देखते है तो इसका मतलब होता है कि आपको व्यापार मे घाटा लगने वाला है।
अग्नी- अगर आप अपने सपने मे आग को देखते है तो इसका मतलब होता है कि आपके रुके हुए धन वापस आने वाले है।