उसैन बोल्ट

नहीं जानते होंगे आप ये बाते दुनिया के सबसे तेज धावक के बारे मे

सैन बोल्ट के बारे मे

उसैन बोल्ट

उसैन बोल्ट किस इंसान का नाम है ये बात हम सभी जानते है और इनके के द्वारा किये गये करिश्माओ से भी वाकिफ है मतलब धरती पर शायद दो ही इंसान है जिसने वक्त को भी हराया हो या ये कहे की वक्त को भी पिछे छोडा हो,  पहला व्यक्ति है बोल्ट जिसने अपने कदमो से समय को पिछा छोडा और दूसरे व्यक्ति है ऐमिनैम(Eminem) जिसने अपने शब्दो से समय को पिछे छोडा है। बोल्ट की रफ्तार के सामने लोग तो पिछे छुट ही जाते साथ मे मैदान भी छोटी लगने लगती है, दुनिया के तेज धावको मे शुमार बोल्ट के बारे मे हम मे बहुत लोग इतना ही जानते होगे तो कि उसैन बोल्ट दुनिया के तेज धावक है लेकिन उनके सफलता के पिछे के कारण कोई कुछ ही लोग जानते है। वेस्टइंडीज देश के एक द्वीप जमैका के एक छोटे से गांव शेरवुड कांटेट से संबंध रखते है बोल्ट। किसी जमाने मे इस गांव मे बिजली और पानी के लिए लोग तरशते थे। हम सभी जानते है कि वेस्टइंडीज भी गरीब देशो के गिनती मे आती है, हांलाकी  उसैन बोल्ट का गांव अब पुरी तरह से बदल गया है और सारी सुविधाओं से लेस है।

यह भी पढ़े: युवराज सिंह के 6 छक्के के पीछे का कारण

हम आपको उसैन बोल्ट के बारे में कुछ खास बाते बतायेगे जो आप नही जानते होगे

usain bolt

-उसैन बोल्ट दुनिया के पहले धावक जिसने 100 मिटर और 200 मिटर का दौड लगाया है और ये भी एक विश्व रिकॉर्ड है।

-वैसे तो वेस्टइंडीज देश के सार ही लोग लंबे हाते है और ये चीज हम सब ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम मे भी देखा होगा। बोल्ट करीब 6 फिट 5 इंच लंबे है और सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटो मे इनकी गिनती कि जाती है। बोल्ट कि मासिक आय करीब 21 मिलियन डॉलर है।

-कहते आज के जमाने मे आपको अपने पैशन के अलावा भी कुछ और प्रतिभा होनी चाहिए आपके अंदर मतलब मल्टी टैलेंट। आक इंटरव्यू मे बोल्ट ने बताया था की अगर वो धावक नही होते तो क्रिकेट के खेल मे तेज गेंदबाज होते क्योकि उसैन को बचपन से ही खेलो मे काफी रुची थी।  

-जैसा की आपको हमने इससे पहले लाइन मे बताया की उसैन धावक नही होते तो एक गेंदबाज होते। उसैन क्रिकेट मे सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल और मेथ्यु हेडन के प्रशंसक है।

-31 साल के उसैन बोल्ट के नाम कई सारे रिकॉर्ड है और अपने बनाये हुये रिकॉर्ड खुद तोडते है। उसैन बोल्ट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9.58 सेकंड मे 100 मिटर दौडने का, 19.19 सेकंड मे 200 मिटर दौडने का और 45.28 सेकंड मे 400 मिटर दौडने का रिकॉर्ड बना चुके है, जो की एक विश्व रिकॉर्ड है।

-बोल्‍ट ने 8 बार ओलंपिक मे स्वर्ण जीता और 11 बार के वर्ल्‍ड गोल्ड चैंपियन बने है।

कहते है हर एक सुबह के बाद शाम होता है, अपनी जींदगी मे कई उपलब्धियों को हासिल करने वाले उसैन बोल्ट अब दौड नही लगाते है, अपने करीयर के आखिरी दौड मे बोल्ट हार गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.