मौजूदा समय में यदि सबसे बड़ी सोशल मैसेजिंग एप को लेकर बात करी जाए तो वह Whatsapp है, जो हर किसी के मोबाइल फोन में डाउनलोड होगी जिसमें लोग एक-दूसरे से संदेश, वीडियो कॉल या फिर वॉयल कॉल के जरिए संपर्क साधते हुए दिख जाते हैं।
Whatsapp पर अपना एकाउंट बनाने के लिए यूजर के पास मोबाइल नंबर जरुर होना चाहिए जिसके जरिए उसका वेरीफिकेशन होता है, लेकिन हम आपको इस आर्टिकल में ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप बिना नंबर के ही Whatsapp को चला सकेंगे।
यह भी पढ़े: Whatsapp पर अपनी लोकेशन कैसे भेजे
इस तरह बनाये बिना नंबर के Whatsapp अकाउंट
आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Playstore में जाकर Primo एप को डाउनलोड करके उसे इंस्टाल करना होगा जिसके बाद आपको सबसे पहले इसमें अपना साइन अप करना है, जहां आपको अपना ईमेल और मोबाइल नंबर डालकर साइअप के प्रोसेस को पूरा करना करना है। जिसके बाद आपके नंबर पर एक 6 अंक का ओटीपी आ जायेगा जिसमें आपका नंबर वेरीफाई किया जाएगा।
इसके बाद Primo एप आपके मोबाइल फोन पर खुल जाएगी जहां पर आपको 5 विकल्प दिखेंगे जिसमें, इनवाट फ्रेंड, Add Email Address, Set Profile Photo, Enter Hometown और Enter Location दिखेगा, जहां पर आपको Add Email Address के ऑप्शन पर क्लिक अपना ईमेल आईडी वेरीफाई कराना होगा।
Email ID वेरीफाई कराने के बाद आपको एप के बायीं तरफ क्लिक करना होगा जहां पर Whatsapp पर यूज करने के लिए एक नंबर मिलेगा, जिसके बाद Whatsapp को फिर से डाउनलोड करने के बाद Primo एप पर मिले नंबर को लिखना होगा और Call Me के विकल्प को वेरीफिकेशन के लिए चुनना होगा जिसके बाग बिना नंबर के आपका WhatsApp अकाउंट बन जायेगा।
यह भी पढ़े: कैसे करें Whatsapp मे खुद को Unblock?
अब आपको हमारे इस आर्टिकल के जरिए पता चल चुका है, कि किस तरह से बिना नंबर के Whatsapp अकाउंट को चलाना है, जो आप अपने मौजूदा नंबर की जगह पर किसी दूसरे नंबर के जरिए भी चला सकते हैं, क्योंकि Primo एप में मिला हुआ नंबर ही Whatsapp पर दिखेगा।