हम सभी इस बात को जानते है भगवान शिव को सर्वशक्तिशाली भगवान माना जाता है। महाशिवरात्री साल के फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन बडी धूमधाम से मनाया जाता है। आपने कई लोगो को कई दिक्कतो से धुटकारा पाने के लिए महाशिवरात्री मे कई तरह के उपाय करने के लिए बोला जाता है। बिलकुल आज हम भी आपको कुछ ऐसे उपाय के बारे मे बतायेंगे।
धन प्राप्ति के लिए- आज के समय पैसा लोगो कि पहली मांग है, लोग मेहनत करने के बाद भी धन प्राप्ति के लिए जुझते है। ऐसे मे महाशिवरात्री के दिन नंदी को मतलब बैल जो भगवान शिव का सवारी होता है उसे हरा चारा खिलाना है, ऐसा करने से आपके जीवन से धन संबंधी दिक्कते दुर हो जायेगी।
कोर्ट कचहरी से मुक्ति- अगर आप अपने जीवन मे मुकदमे से परेशान है तो महाशिवरात्री के दिन शिव जी के मंदिर जाकर शिव जी का तिलक करें और मंदिर मे ही बैठकर रुद्राष्ठक का पाठ करें। ऐसा करने से आपके जीवन मे कोर्ट कचहरी से मुक्ति पायेंगे।
आर्थिक दिक्कतो से परेशानी- अगर आप व्यापारी है और आपको अपने कारोबार मे नुकसान हो रहा है तो महाशिवरात्री के दिन शिव जी के मंदिर जाकर शिव जी को अनार का फुल अर्पित करें और शहद से तिलक करें। ऐसा करने से आपके जीवन से धन संबंधी दिक्कते दुर हो जायेगी।
परिवार का सहयोग पाने के लिए- ऐसा कई बार होता है कि आप किसी काम करना चाहते है और परिवार आपके साथ नही होता है और ये सिलसिला भी आगे भी बरकरार परहता है, ऐसे मे महाशिवरात्री के दिन शिव जी के मंदिर जाकर शिव लिंग पर आंवला अर्पित करें और शहद से तिलक करें। ऐसा करने से आपके जीवन मे आपको परिवार से सहयोग मिलेगा।
वैवाहिक जीवन से परेशान- आज के समय मे लोगो के लिए ये दिक्कते आम है और ऐसे मे महाशिवरात्री के दिन शिव जी के मंदिर जाकर शिव जी को अनार का फुल अर्पित करें और शहद से तिलक करें। ऐसा करने से आपके जीवन से वैवाहिक जीवन परेशानी जैसी दिक्कते दुर हो जायेगी।
दुर्भाग्य को सौभाग्य मे बदलना- हर किसी को अपने किस्मत पर भरोसा हता है लेकिन फिर लोग अपने किस्मत को कोषते है, ऐसे मे महाशिवरात्री के दिन अनाथ आश्रम मे जाकर अनाथ को भोजन दान करने से आपके जीवन से सौभाग्य प्राप्त हो सकता है।
ग्रह शांति के लिए- ऐसा कई बार होता है कि किसी ग्रह दोष के वजह से आपकी शादि नही हो पाती या फिर कोई काम नही हो पाता है, ऐसे मे महाशिवरात्री के दिन शिव जी के मंदिर जाकर शिवलिंग कि अराधना करें और ऊं नम: शिवाय और महामृत्युंजय का जप करें। ऐसा करने से आपके ग्रह को शांती मिलेगी और आपको जिंदगी मे उन्नती।