Yono SBI ऐप: हाल के कुछ छोटे बदलाव के बाद मानो जैसे पुरा देश ही बदल गया हो, हर किसी का रास्ता जैसे एक ही पटरी पर आ गयी है। हम बात कर रहे है डिजीटलाइजेशन कि मतलब डिजीटल होने के बारे मे, आज के समय मे भारत देश मे सारे काम लगभग डिजीटली होता है। खाना ऑर्डर करने से लेकर बाहर घुमने जाने तक के लिए, ग्रॉसरी से लेकर सब्जी तक, फोन रीचार्ज से लेकर मैट्रो रीचार्ज तक, चालान से लेकर ट्रेन टिकट तक सब कुछ आज के समय मे डिजीटली ही होता है।
जब जियो सिम भारते के मार्केट मे उतरी तो हर कोई परेशान और दंग रह गया, क्योकि जियो देश कि पहली 4g सिम है और इसके प्रदान किये गये ऑफर भी लोगो को पसंद आया था। जियो सिम ने पुरे देश मे लगभग 1 साल तक लोगो को अनलिमीटेड कॉलिंग, अनलिमीटेड डाटा और अनलिमीटेड मैसेज दिया था, जो देश कि जनता के लिए एक बार का अवसर था और देश कि जनता ने इस अवसर का पुरा फायदा उठाया। देखते ही देखते पुरे देश मे जियो के करीब 10 करोड कस्टमर्स हो गये, जियो के आने के बाद सभी सिम कंपनी ने अपने दरो मे कटौति कि थी। जियो सिम का भारत मे आना सिम कंपनीयो के लिए बुरे सपने के तरह था, इसके बाद देश मे कई सिम कंपनी ने अपना दुकान ही बंद कर लिया है।
इस डिजीटल दुनिया मे जब सबकुछ डिजीटल हो गया है जैसे न्युज चैनल से लेकर पढाई तक सबकुछ डिजीटली होता है। ऐसे मे देश का बैंक पिछे क्यु रहे, देश के लगभग सभी बैंक ने भी खुद डिजीटल प्लेटफॉर्म पर लेकर आ गयी है। अब बैंक अकाउंट खोलने के लिए लोगो को कुछ खास मेहनत नही करनी पडती है जैसे पहले कि तरह बैंक परिसर मे जाकर आवेदन फॉर्म लो फिर भरकर दो दिन बाद लेकर फॉर्म लेकर जाओ। SBI ने अपने आपको डिजीटल प्लेटफॉर्म पर लेकर आते हुए Yono SBI नाम का ऐप लांच किया है, जो आपको बैंक से जुडे सभी काम मे आपकी मदद करेगा और आपको बेहतर दिशा निर्देश देगा। हम जानते आप मे से काफी लोगो ने इसका नाम सुना होगा लेकिन इस से लोगो को क्या मदद हो सकता है शायद ही कोई इस बारे जानता होगा।
आज इस आर्टिकल मे हम जानेंगे Yono SBI के बारे मे कि क्या है Yono SBI, Yono SBI ऐप कैसे करें रजिस्ट्रेशन और इंस्टॉल और Yono SBI पर कैसे अकाउंट ओपन कर सकते है।
क्या है Yono SBI ऐप?
जैसा कि हम आपको उपर पहले भी बता चुके है कि भारत डिजीटलाइजेशन के तरफ बढ चुका है ऐसे मे देश कि सबसे बडी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपना ऐप लांच किया है, जिसका नाम है Yono SBI ये SBI बैंक का अधिकारीक ऑनलाइन बैंकिंग ऐप है। इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना जरुरी है, Yono का पुर नाम You Only Need One है। इस ऐप से आप पैसो को ट्रांसफर, पैसो को जमा करना और अकाउंट खोलना जैसे सभी काम कर सकते है, शॉपिंग के लिए फायदेमंद है क्योकि करीब 60 अलग-अलग ई-कॉमर्स कंपनी से जुडि हुयी है। इस ऐप को 27 नवंबर साल 2017 मे भारत के पूर्व वित् मंत्री अरुण जेटलि जी ने लांच किया था।
Yono SBI ऐप कैसे करें इंस्टॉल और रजिस्ट्रेशन
इस ऐप को इंस्टॉल करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए, अपने फोन के गुगल प्ले स्टोर मे जाकर Yono सर्च करें और Yono ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करलें। ऐप को इंस्टॉल करने के बाद इसमे आपको रजिस्ट्रैरशन भी करना होता है, आप तभी पुरे तरीके से ऐप का मे प्रवेश कर पायेंगे या इस्तेमाल कर पायेंगे।
ऐप मे रजिस्टर करने के लिए आपके पास दो अलग-अलग तरीके है, जिसके बाद आप ऐप मे पुर्ण रुप से प्रवेश कर पायेंगे।
पहला तरीका है इंटरनेट बैंकिंग आईडी जिसे UPI(Unified Payments Interface) ID भी कहते है, इससे भी हम लॉग इन करके रजिस्टर्ड हो सकते है। दूसरा तरीका है ATM Card/Debit Card से भी हम Yono SBI मे रजिस्टर कर सकते है।
इंस्टॉल करने के बाद आपको Yono SBI ऐप ओपन करना है, आपको ऐप खोलते ही आप के सामने Existing customer का विकल्प दिखेगा और इसपर आपको टैप करना है।
Existing customer पर टैप करने के बाद आपके फोन स्क्रिन पर दो विकल्प दिया जायेगा, जो कुछ इस प्रकार से होगा I have internet banking और I don’t have internet banking। अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग आईडी है तो आपको I have internet banking विकल्प चुनना होगा और आपको ऐप मे इसी आईडी से रजिस्टर करना होगा। अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग आईडी नही है तो आपको I don’t have internet banking विकल्प चुना है और आप अपने ATM Card/Debit Card से ऐप मे रजिस्टर कर सकते है। आप जिस विकल्प को चुनेंगे आपको उसी के अनुसार जानकारी देना होगा, अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग आईडी है तो आपको इसमे आपनी बैंकिंग आईडी फिल करना होता है और अगर आपने I don’t have internet banking विकल्प चुना है तो आपको ATM Card/Debit Card कि सभी जानकारी फिल करनी होगी।
इसके बाद आप ऐप मे रजिस्टर हो जायेंगे और आपको युजरनाम और पासवर्ड बनाकर दर्ज करना है, आप चाहे तो पासवर्ड के जगह पर MPIN का इस्तेमाल कर सकते है। आपको अपना पासवर्ड हमेशा याद रखना है क्योकि जब भी आप ऐप मे प्रवेश करना चाहेंगे तो आपसे पासवर्ड पुछा जायेगा।
युजरनाम और पासवर्ड सेट करने के बाद रजिस्ट्रैशन पुरा हो जायेगा, इसके बाद आपके फोन नंबर पर ओ.टी.पी आयेगा जिसे आपको ऐप मे सबमिट कर देना है। इसके बाद आपके फोन मे Yono SBI ऐप काम करने लगेगा और आप ऐप के मदद से अपने दिक्कतो को दुर कर पायेंगे।
Yono SBI ऐप मे अकाउंट ओपन कैसे करें
सबसे पहेल आपको बता दें Yono SBI ऐप मे अकुंट जो ओपन होगा वो एक प्रकार से डिजीटल अकाउंट होगा।
- ऐप इस्टॉल करने के बाद आप जासे ही ऐप को खोलते है आपके सामने तीन विकल्प आता है, जै कुछ इस प्रकार से होता है पहला Open a new digital account और दूसरा Instant saving account आप दोनो मे किसी पर टैप करके अकाउंट ओपन कर सकते है।
- अगर आप Open a new digital account पर टैप करते है तो आपको Apply now पर टैप करें और अकाउंट ओपन करने के प्रोसेस को शुरु करना है।
- Apply now पर टैप करने के बाद आपके सामने कुछ जानाकरी आ जायेगा जिसे आप सही से पढ लें, पढने के बाद Next पर क्लिक करें। इसके बाद आपसे मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पुछा जयेगा आपके ये दोनो ही बता देना है।
- मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके नंबर पर ओ.टी.पी आयेगा जिसे सबमिट करके ही आप अपने आईडी के लिए पासवर्ड सेट कर सकते है।
- इसके बाद आपके सामने FATCA/CRS Declaration विकल्प आयेगा जिसमे आपको Yes करके सेलेक्ट करना है, इसके बाद पके सामने एक पैज खुलेगा जिसमे आपको अपना पर्सनल डिटेल भरना है।
- इसके बाद आपको एक लिस्ट दिया जायेगा जिसमे बैंको का नाम लिखा होगा जो आपके घर से नजदिक है, आपको एक बैंक परिसर चुनना है और आपको 15 दिन का समय मिलेगा आपको बैंक जाकर दस्तावेज सत्यापण करना और बायोमैट्रीक वेरिफिकेशन करने के लिए।