Stree Shakti Yojana

क्या है स्त्री शक्ति पैकेज योजना (Stree Shakti Yojana)

स्त्री शक्ति पैकेज योजना: आज लोग आगे बढते जा रहे है और समय भी अपने गति से बदल रहा है। एक समय था भारत मे जब लोग बेटी से या बेटी को पालने से ही डरते थे और जमाना बदला लोग बदले और लोगो कि सोच भी बदली। आज भारत मे महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए हर कोई आगे बढ के आ रहे है और महिलाओं को उद्दमी बनाने के लिए नयी-नयी योजनाओ कि शुरुआत है रही है। भारत सरकार ने पहले महिलाओं के लिए महिला-ऐ-हाट, स्टैंड अप इंडिया और युनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा भी महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए युनियन नारी शक्ति योजना कि शुरुआत कि है या कि थी।

ऐसे समय मे महिलाओ को आर्थिक रुप से और भी बेहतर बनाने के लिए स्त्री शक्ति पैकेज योजना कि शुरुआत कि गयी है। महिलाओं को उद्दमि बनाने और आर्थिक रुप से मदद करने के लिए पहले केंद्र सरकार ने उठाया था और अब इस फेहरिस्त मे बैंको का नाम भी जुडते जा रहा। युनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा युनियन नारी शक्ति योजना और अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा महिलाओं के लिए स्त्री शक्ति पैकेज योजना कि शुरुआत कि गयी है। 

आज इस आर्टिकल मे आप जानेंगे स्त्री शक्ति पैकेज योजना के बारे कि क्या है स्त्री शक्ति पैकेज योजना, क्या है योजना के लिए पात्रता और क्या है योजना का उद्देश्य।

क्या है स्त्री शक्ति पैकेज योजना (Stree Shakti Yojana)

क्या है स्त्री शक्ति पैकेज योजना

भारतीय बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा महिलाओं को उद्दमी बनाने के लिए एक योजना, जिसके तहत महिलाओं को बैंक अपने उद्दम को बढाने के लिए या फिर महिलाओं को उद्दम का अवसर प्रदान करने के लिए लोन देने का प्रावधान है। इससे पहले युनियन बैंक ऑफ इंडिया ने महिलाओ के लिए भी एक ऐसा कदम उठाया है, जिसे युनियन नारी शक्ति योजना नाम दिया गया है।

Stree Shakti Yojana के रियायत

इस योजना से अलग-अलग श्रणियो को अलग-अलग आधार पर मार्जिन 5 प्रतिशत कम होने तक प्रावधान है।

अगर लोन का रकम 2 लाख रुपये से अधिक है तो ब्याज कि दर 5 प्रतिशत कम होने का भी प्रावधान है।

स्त्री शक्ति पैकेज योजना के लिए पात्रता

इस योजना मे भी भारतीय बैंक के द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक के द्वारा किया गया है, जो कि और भी बैंको से अलग कुछ नही है। इसके प्रात्रता के नियम भी और बैंको कि ही तरह है।

स्त्री शक्ति पैकेज योजना के तहत सिर्फ उन उद्दमो या इकाइयां मान्य होगी, जो किसी महिला के अंदर संचालन मे हो या यह कहे कि वो उद्दम किसी महिला के द्वारा संचलित किया जाता हो।

इस योजना के अंतर्गत MSME मे उल्लेखित निवेश के मापदंडो अनुसार ही उद्दम के तहत वर्गीकृत योग्य होना आवश्यक है।

Stree Shakti Yojana का लोन

स्त्री शक्ति पैकेज योजना का लोन

अबतक तो आप जान ही गये होगे कि ये स्कीम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा महिला उद्दमियो को एक बेहतर विकल्प और उद्दम को बढावा देना के लिए बेहतर योजना।

वैसे तो आप सभी जान ही गये होगे कि लोन सिर्फ महिलाओं के लिए है, महिलायें जो रिटेल ट्रेडर्स के लिए पचास हजार से लेकर 2 लाख तक का लोन लेने के लिए स्त्री शक्ति पैकेज योजना का लाभ ले सकती है।

इस योजना के अंतर्गत व्यापारिक उद्दम के लिए भी महिलाएं पचास हजार से लेकर 2 लाख तक लोन ले सकती है।

इस योजना के अंतर्गत स्मॉल स्केल से जुडी महिलाएं को पचास हजार से लेकर 25 लाख तक का लोन ले सकती है।

यदि उद्दमी के द्वारा लोन लेने का अमाउंट का रकम 10 लाख तक है तो बैंक को किसी भी प्रकार को कोई Collateral security कि आवश्यकता नही होगी।

योजना के तहत कमाई कि तरीके

  • डेयरी फार्मिंग और उससे जुडे हुए अन्य काम
  • रेडीमेड गारमेन्टस का उत्पादन एवं ब्रिकी
  • कंबलो कि मार्केटिंग, खाद एवं बिजो कि मार्केटिंग
  • कम्पोजिट खाद का उत्पादन एवं ब्रिकी

Leave a Reply

Your email address will not be published.