व्यापारीयों कि सरकार कहे जानेवाली भाजपा सरकार ने एक बार फिर अपने विपक्ष को बताया कि वो सिर्फ व्यापारीयों कि ही नही भारतीय किसानो के बारे मे भी सोचती है। केंद्र सरकार ने इस बार फिर अपने मजबुत कदम को बढाते हुए किसानो के लिए सौगात लेकर आयी है। केंद्र सरकार ने किसानो के लिए एक और योजना लेकर आयी है या ये कहे कि केंद्र सरकार ने किसानो के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना को हरा झंडा दिखा दिया है। किसानो को आर्थिक स्थिति मे सहारा देने के लिए या ये कहे कि किसानो को आर्थिक रुप से मजबुत बनाने के लिए सरकार इस योजना को लेकर आयी है।
हम सभी इस बात से वाकिफ है कि किसान एक देश के लिए क्या मायने रखते है, भाजपा सरकार अपने इन योजनाओं से देशभर के किसानो के लिए एक मदद का स्त्रोत बनना चाहति है और हम सभी इस बात को जानते है कि हमारे देश मे किसानो क्या हालत है, हमारे देश के किसान किस दौर से गुजर रहे है। इस योजना के तहत देशभर के छोटे किसानो और बडे किसानो को 6000 रुपया सलाना रकम का देने का प्रावधान है, हम सभी इस बात को जानते है कि ये रकम कुछ खास तो नही है लेकिन something is better than nothing(कुछ ना होने से कुछ होना बेहतर है)।
आज इस आर्टिकल मे आप जानेंगे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना के बारे मे कि, क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना, पात्रता और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना का उद्देश्य।
क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना
किसानो के हित मे सोचते हुए केंद्र सरकार के द्वारा शुरु कि योजना का नाम है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना। इस योजना के तहत देश के छोटे किसानो और बडे किसानो को आर्थिक मदद करने के लिए 6000 रुपया सलाना रकम प्रदान किया जायेगा।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना का उद्देश्य
इस बात को हम अबतक तो अच्छे से जान गये होगें कि ये योजना किसानो को ध्यान मे रखते हुए बनाया गया है और देश के किसानो के लिए बनाया गया है।
देशभर के छोटे एवं बडे किसानो कि आय मे कुछ हद तक वृध्दि हो सके।
देशभर के छोटे एवं बडे किसानो को एक छोटा सा मदद और किसानो के लिए कुछ खरीदने के लिए पैसे होना।
किसानो को फसल लगाने के वक्त या खेती करने मे कोई दिक्कत आती है तो उनके पास ऋण लेने के अलावा कोई और दूसरा विकल्प नही होता है और ऐसे मे किसानो को कठिनाई झेलनी पडती है। ऐसे मे ये रकम काफी मददगार साबित हो सकती है।
इस योजना के तहत देश का कोई भी एक भुमिधारक किसान का परीवार जिसमे किसान और पत्नी के अलावा नाबालिग बच्चे है, इसके साथ किसान राज्य या फिर क्षेत्र के रिकॉर्ड के अनुसार कम से कम 2 हेक्टेयर तक भुमि तक का मालिक है तो इस योजना का लाभ उठा सकते है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना से फायदा
ये बात तो हम सबको अब तक समझ मे आ गया होगा कि केंद्र सरकार किसानो को 6000 रुपया सलाना रकम प्रदान करेगी।
इस योजना के तहत किसान के परीवार को सलाना 6000 रुपया दिया जायेगा लेकिन योजना के अंतर्गत पूरे 6000 रुपये साल के हर चौथे माह मे किसान के बैंक अकाउंट पर भेजे जायेंगे।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना के आवेदन कैसे करें
इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानो को सबसे पहले आवेदन करना होगा और आवेदन करने के किसानो के पास सबसे पहले तो आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, खसरा या खतौनी और पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।
आपको सबसे पहले बता दें कि इस योजना के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो ही तरीको से कर सकते है लेकिन ऑनलाइन आवेदन फिलहाल बिहार मे ही हो रहा और सभी राज्यो मे आप फॉर्म लेकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना के लिए आवेदन करते आपके पास उपर बताये सारे दस्तावेज आपके पास मे हो।