Ayushman Bharat Yojana

क्या है आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana)

भारत सरकार दिन ब दिन भारतीय जनता के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आ रही है, भारतीय जनता के लिए भाजपा सरकार के पास एक और सौगात है या ये कहें के केंद्र सरकार भारतीय जनता को एक और तोहफा देने वाली है।  भारतीय सरकार ने इस बार कदम भारतीय जनता को स्वास्थय कि और बढाया है, इस योजना का नाम आयुष्मान भारत योजना है।

इस योजना के तहत देश कि जनता को स्वास्थय और उनकी देखभाल के लिए बिमा प्रदान किया जायेगा। हम सभी जानते है कि अगर कोई भी नागरिक बिमार होता है तो उसके जींदगी भर कमाई इलाज मे लग जाती है और कई लोग तो पैसे ना होने के वजह से मर भी जाते है। इन्ही चीजों को देखते हुए केंद्र सरकार ने जनता के लिए स्वास्थय बिमा योजना को लेकर आयी है जिसे आयुष्मान भारत योजना नाम दिया गया है और इन शब्दो का मतलब हम सभी समझते ही है।

इस आर्टिकल मे आप जानेंगे आयुष्मान भारत योजना के बारे मे कि क्या है आयुष्मान भारत योजना और क्या है आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य

क्या है आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana)

वैसे तो इस नाम का जिक्र 1 फरवरी 2018 को अरुण जेटली जी के द्वारा अंतरीम बजट पेश करते हुए लिया गया था। मतलब इसका योजना के बारे मे हम सबको इस बात कि पहले से ही जानकारी थी कि भारत सरकार आयुष्मान भारत योजना को लेकर आने वाली है। इस योजना के तहत देश के गरीब परीवारों को पांच लाख तक स्वास्थय बिमा प्रदान करेगी और इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थय सुरक्षा बीमा योजना के संचालन का भी प्रावधान है।

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) का लक्ष्य

Ayushman Bharat Yojana

गरीब परीवारो के बारे मे सोचते और गरीब परीवारो देखते हुए भारत सरकार ने ये योजना अमेरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओवामा के ओबामा केयर कि तरह है।

भारत सरकार के अनुसार इस योजना के से लगभग देश के 11 करोड परीवारो को और करीब 47 करोड लोगो को फायदा पहुंचायेगा।

इस योजना के लक्ष्य ये भी है कि भारत सरकार देशभर मे स्वास्थय एवं कल्याण केंद्र स्थापित करने का है और जितना ज्यादा हो सके हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर भी खोला जाये या फिर से शुरु कि जाये।

आयुष्मान भारत योजना के पात्रता

इस योजना के तहत गांवो मे रहने वाले गरीब परीवारो के लिए मुफ्त इलाज और मुफ्त मे स्वाशस्थय बिमा का लाभ ले सकते है।

इस योजना के लिए लाभार्थी परिवारो को सामाजिक, आर्थिक, जाती और जनगणना के आधार पर चुना जायेगा।

ये योजना देश के हरेक नागरीक के लिए है तो अगर इसके पात्र है तो आपके लिए फायदेमंद है।

ये योजना ऐसे परीवारो के लिए है जिनके कच्चे मकान है और उस घर मे कोई भी 16 से लेकर 59 साल के पुरुष ना हो। मतलब जिस घर को महिला चलाति हो और उस घर कि देख-रेख करती है।

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और भुमिहिन श्रेणी से संबंध

Leave a Reply

Your email address will not be published.