Email कैसे भेजते है: आज के समय मे जिस तरह इंसान के लिए इंटरनेट जरुरी है, इसके साथ साथ गुगल भी लोगो के बेहद ही जरुरी हो गया है लेकिन हम मे से कितने लोगो को पता है की गुगल के हरेक सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए Email बेहद ही जरुरी है। आज के समय मे हर किसी का Email अकाउंट होगा हर कोई अपने Email अकाउंट का इस्तेमाल भी करते है।
आज के समय मे किसी को भी ईमेल भेजना बहुत ही आसान है आप के समय मे आप जहां भी जाते है जैसे किसी जॉब मे इंटरव्यू देने के लिए जाते है या फिर किसी डॉक्युमेंट,फाइल किसी को भेजना हो तो Email पहला विकल्प होता है लेकिन आज के समय मे भी बहुत से लोगो को अब इस बात की जानकारी नही है कि Email को कैसे भेजे या कैसे भेज सकते है।
अगर आपको ईमेल भेजना या आप Email का इस्तेमाल करना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले आपके पास खुद कि का ईमेल आईडी होनी चाहिए। अब आपके पास अपनी ईमेल आईडी नही है और आपको अपना ईमेल आईडी बनाना भी नही आता तो आप इस लेख मे जानेगे की Email आईडी कैसे बनाये और Email कैसे भेजे। आपको Email आईडी बनाने के लिए कुछ चिजो की जरुरत होती है, जो की हम आपको नीचे बता रहे है।
Email आईडी बनाने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर होना सबसे जरुरी है। अपने फोन मे गुगल को खोलकर Gmail.com वेबसाइट खोलें और साइन इन कर पर क्लिक करें और सारी जानकारी को बता दें।
ईमेल (Email) कैसे भेजते है
- सबसे पहले आपके फोन मे Gmail ऐप्स होना चाहिए और अगर नही है तो Gmail.com वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते है। इसपर जाकर आप साइन अप करलें।
- साइन अप करने के बाद आप के सामने Gmail खुल जायेगा।
- अब आपको Email भेजने के लिए कंपोज पर क्लिक करें फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसपर लिखा होगा की To जिसमे आपको उसकी Email id डालनी है जिसे आप मेल भेजना चाहते है। उसके नीचे Subject लिखा हुआ होगा जिसमे आपको डालना है की आप किस कारण से मेल भेज रहे हो।
- Subject के नीचे आपको Center box आयेगा जिसमे आप अपने मैसेज को लिखेंगे जो आप दूसरी Email id को भेजना या बताना चाहते है। आप इसमे डॉक्युमेंट्स या फोटो या फिर किसी और भी चिज को भेज सकते है। सबकुच डालने के बाद आपको नीचे सेंड बटन पर क्लिक करना है, जिससे आपका तैयार किया हुआ मेल दूसरी Email id तक पहुंच जाये या फिर दूसरी Email id आपका मेल मिल जाये।