kaise-kamaye-shayari-or-jokes-se-paise

कैसे कमाये शायरी और जोक्स से पेैसे

शायरी और जोक्स से पैसे कैसे कमाये

कहते है की पढना आसान काम है और लिखना इससे भी आसान। पहली बात तो कोई भी काम आसान या भारी नही होता और किसी भी दो अलग चीजो के बिच तुलना नही होती है। अगर आप अच्छा लिखते है और खासकर रचनात्मक (Creative) जैसे शायरी और जोक्स लिखते है तो आपका ये हुनर आपको पैसा कमा के दे सकता। अब आप सोच रहे होगे कैसे आज हम आपको आज हम ऐसे तरीका बतायेंगे जिससे आप अपने इस लेखन से पैसे कमा सकते है।

शायरी और जोक्स से पैसे कैसे कमाये

 

शायरी एक जमाने से ही एक बेहतरीन लेखन शैली मे जानी जाती है और हमारे देश के कई शायरो ने अपनी शायरी से अलग ही मुकाम को हासिल किया है। शायरी या जोक्स या फिर कविता लिखना आपके लिए काफी बेहतर है और आपकि कमाई का जरीया बन सकती है।

ये भी पढ़े: MPL से पैसे कैसे कमाएं

शायरी और जोक्स से पैसे कैसे कमाये

टिक टॉक

Tik Tok

हम सभी को पता है की टिक टॉक आज के समय मे लोगो के लिए क्या बन चुका है। आप इस ऐप पर विडीयो बना के डाल सकते है और अगर आप विडीयो मे कांटेट के तौर पर अपनी शायरी या कविता या फिर जोक्स का इस्तेमाल कर सकते है। आप सोच रहे होगे की टिक टॉक पर विडीयो बनाकर डाल तो दें लेकिन फायदा क्या होगा या फिर पैसे कैसे कमा सकते है। जब आपके विडीयो फेमस हो जायेंगे तो आप के पास Sponsorship जैसे विकल्प आ जाते है। आपको अपने विडीयो मे किसी कंपनी के बारे मे कांटेट डालना होता है या फिर कंपनी को प्रोमोट करते है, इसी को Sponsorship कहते है और आपको इसके लिए कंपनीया पैसे भी देती है।

YouTube

youtube

हम सभी को पता है की YouTube आज के समय मे लोगो के लिए क्या बन चुका है। Google के बाद सबसे ज्यादा देखा या इस्तेमाल किया जाने वाला वेबसाइट है YouTube। आप इस ऐप या वेबसाइट पर विडीयो बना के डाल सकते है और अगर आप विडीयो मे कांटेट के तौर पर अपनी शायरी या कविता या फिर जोक्स का इस्तेमाल कर सकते है। आप सोच रहे होगे की टिक टॉक पर विडीयो बनाकर डाल तो दें लेकिन फायदा क्या होगा या फिर पैसे कैसे कमा सकते है।

जब आपके विडीयो फेमस हो जायेंगे तो आप के पास Sponsorship जैसे विकल्प आ जाते है। आपको अपने विडीयो मे किसी कंपनी के बारे मे कांटेट डालना होता है या फिर कंपनी को प्रोमोट करते है, इसी को Sponsorship कहते है और आपको इसके लिए कंपनीया पैसे भी देती है। YouTube पर आपको Ad sense जैसे विकल्प भी मिलते है। अक्सर आपने देखा होगा की YouTube पर विडीयो के शुरु होने से पहले प्रचार चलता है, इसी को कहते है Ad sense, Ad sense प्रचार को चलाने के लिए आपको पैसे देती है।

ये भी पढ़े: Google AdSense से पैसे कैसे कमा सकते है?

Leave a Reply

Your email address will not be published.