आज के समय मे हर कोई कोरोना महामारी से लड रहा है, चिन के वुहान से उठी आग पूरे दुनिया मे लग चुकी है। हर तरफ लोग इस बिमारी पीडित हो रहे है और अपनी जान भी गंवा रहे है। ऐसे समय मे भारत देश भी पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया, जोकि एक मात्र उपाय है कोरोना बिमारी से बचने के लिए। हर देश कि सरकार ने यही किया है, अपने देश और अपने देश को बचाने के लिए कोरोना से बचाने के लिए। कई देश भारत के इस कदम कि सराहना कर रही है और कहीं न कहीं भारत देश के लिए ये जरुरी भी था क्योकि भारत जैसे देश मे अगर कोरोना पूरे तरह से पैर फैला लेता तो भारत देश संभालते संभालते थक जाती। हर वो देश जहां कोरोना अपना पैर फैलाया है, उस जगह को उसने विरान बना दिया, खुद चिन का शहर वुहान भी इससे नही बच सका है।
भारत देश मे अचानक से लॉकडाउन होने के कारण लोग परेशान भी हुये और जो काम जहां था वही पर रोक बंद कर दिया गया। भारत सरकार ने भारतीय जनता से अपील भी किया है कि अगर आपको बहुत जरुरी काम है तो तभी आप घर से बाहर निकलें। इस लॉकडाउन मे अगर कोई प्रवासी अगर अपने घर जाना चाहता हैया फिर किसी काम से बाहर जाना चाहता है तो उसे सरकार से इजाजत लेना पडेगा, जिसे ई-पास कहते है।
आज इस आर्टिकल मे आप जानेंगे ई-पास के बारे मे कि आप ई-पास को कैसे ले सकते हो और ई-पास से आपको क्या फायदा होगा।
हम सभी जानते है कि लॉकडाउन मे हर जरुरी सेवाओं को ठप कर दिया गया है ताकि कोरोना से ज्यादा पीडित ना हो। लॉकडाउन के नियमो के पालन करने के लिए हरेक राज्य के सरकार ने लोगो के सुविधा के लिए ई-पास जारी किया है। अगर आप इस लॉकडाउन मे बिना ई-पास के कही बाहर जाते है या फिर एक जगह से दूसरे जगह यात्रा करते है तो ये एक गुनाह माना जायेगा और साथ मे लॉकडाउन के नियमो का उल्लंघन भी जिसके लिए आपको सजा भी दि जा सकती है। हर राज्य के सरकार के द्वारा ई-पास पाने के लिए आप घर बैठे ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
ई-पास कैसे बनाये
सबसे पहले तो आपको अपने राज्य के ई-पास बेवसाइट के बारे मे जानना होगा,जो कि निचे भी दिया गया है। उसके बाद ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ई-पास पर क्लिक करें। उसके बाद आवेदन फॉर्म मे पुछे गये सभी सवालो का सही जबाव देना है। अगर आपसे किसी भी प्रकार के कागज का मांगी जाती है तो उसे आपको बेवसाइट मे सबमिट करना है। अगर आपका ई-पास का आवेदन स्वीकार हो जाता है तो आपके पास संदेश आ जायेगा। इसेक बाद आप एक बार फिर से बेवसाइट पर जायें और ई-पास का प्रिंट निकाल लें। इस प्रिंट को निकाल लें और कहीं भी जायें तो आप ई-पास को साथ लेकर जायें।
E Pass अप्लाई के लिए राज्य की वेबसाइट
आंध्र प्रदेश – https://gramawardsachivalayam.ap.gov.in/CVPASSAPP/CV/CVOrganizationRegistration
असम – http://103.8.249.88/applyonline/index.php/gatepasscontrol/applycaronline
बिहार – https://serviceonline.bihar.gov.in/login.do?
चंडीगढ़ – http://admser.chd.nic.in/dpc/Default.aspx
छत्तीसगढ़ – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.allsoft.corona
दिल्ली – https://epass.jantasamvad.org/epass/relief/english/
गोवा – https://goaonline.gov.in/Public/UserRegistration_af
गुजरात – https://www.digitalgujarat.gov.in/Citizen/CitizenService.aspx
हरियाणा – https://covidssharyana.in
हिमाचल प्रदेश – http://covidepass.hp.gov.in/apply-for-e-pass/
जम्मू-कश्मीर – https://jammu.nic.in/covid19/
कर्नाटक– https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mygate.express&hl=en
केरल – https://pass.bsafe.kerala.gov.in
कोलकाता – https://coronapass.kolkatapolice.org
मध्यप्रदेश – https://mapit.gov.in/covid-19/
महाराष्ट्र – https://covid19.mhpolice.in
मणिपुर – https://tengbang.in/StrandedForm.aspx
मेघालय – https://megedistrict.gov.in/login.do?
ओडिशा – http://epass.ocac.in
पुडुचेरी – https://covid19.py.gov.in
पंजाब – https://epasscovid19.pais.net.in
उत्तर प्रदेश – http://164.100.68.164/upepass2/
उत्तराखंड – https://policecitizenportal.uk.gov.in/e_pass/Home/Index
तमिलनाडु – https://serviceonline.gov.in/tamilnadu/login.do?
तेलंगाना – https://covid19.telangana.gov.in
E Pass के अंतर्गत आने वाले आवश्यक कार्य
अगर आप ई-पास के लिए आवेदन कर रहे है याफिर आवेदन करना चाहते है तो पहले देख लें कि सरकार किन सेवाओं के लिए ई-पास उपलब्ध कर रही है।
- कानून-व्यवस्था की सेवाएं
- वाहन (केवल आपातकाल के लिए ट्रक, कार और बाइक)
- बिजली
- पानी
- भोजन आपूर्ति
- बैंक
- मरीज
- मृत्यु का मामला
- स्वास्थ्य सेवाएं
E Pass आवेदन के लिए जानकारी
हम सभी इस बात से वाकिफ है कि सरकार हमे फालतु मे तो ई-पास देगी नही और आपके प्रोफाइल जानकारी के भी बिना भी सरकार ई-पास तो बिल्कुल ही नही देगी। चलिए तो जानते है कि सरकार ई-पास देने से पहले क्या जानकारी मांगती है।
नाम, आवेदक का फोन नंबर, आवेदक का सरकारी पहचान पत्र, आवेदक का जिला, कस्बा या गांव , वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर