sabse-mahnga-mobile-phone

जानिए दुनिया के 10 सबसे महंगे मोबाइल फोन कौन से हैं

सबसे महंगे मोबाइल: आज के समय में मोबाइल फोन हम सभी के जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है, जिसमें हर किसी के हाथ में स्मार्ट फोन देखने को मिल जायेगा जिससे वह देश और दुनिया की सारी चीजों को अपने हाथों में समेटे रहता। बाजार में हर दिन कोई ना कोई नया मोबाइल अपनी अलग विशेषता के साथ देखने को मिल जाता है, जिसका दाम भी उसी अनुसार होता है।

सबसे महंगे मोबाइल

हालांकि एक आम इंसान अधिकतर 10000 से 20000 के मोबाइल फोन अपने हाथ में लिए दिख जाता है, जो उसके बजट के लिए बिल्कुल सही साबित होता है, लेकिन हम आपको इस आर्टिकल में दुनिया के 10 सबसे महंगे मोबाइल फोन के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत मौजूदा समय में करोड़ो रुपये में है।

दुनिया के 10 सबसे महंगे मोबाइल

10 – VERTU SIGNATURE COBRA – 23396320 करोड़ रुपये

इस लिस्ट में जो पहले मोबाइल फोन आता है, वह Vertu Signature Cobra है, जिसक कीमत 2 करोड़ 30 लाख से भी उपर है। इस फोन में 439 रूबी लगी हुई हैं। अभी तक इस फोन की सिर्फ 8 ही डिवाइस बनायी गयी हैं।

9 –  GOLDVISH REVOLUTION – 36841657 करोड़ रुपये

Goldvish Revolution नाम का यह फोन एक स्विस कंपनी ने बनाया था, इस फोन का रंग जहां पिंक है तो इसमें व्हाइट गोल्ड, डायमंड सेफीयर ग्लास डिसप्ले का उपयोग किया गया है।

8 –  GRESSO LUXOR LAS VEGAS JACKPOT – 1 मिलियन यूएस डॉलर

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका बैक कवर है, जिसे अफ्रीका के 200 साल पुराने पेड़ की लकड़ी से बनाया गया है, इसके अलावा इसमें 180 ग्राम गोल्ड के साथ ब्लैक डायमंड का भी उपयोग किया गया है। अभी तक इस फोन को सिर्फ 3 ही लोगों ने खरीदा है।

यह भी पढ़े: क्या है Podcast

7 –  GOLDVISH LE MILLION – 1 मिलियन यूएस डॉलर

यह फोन गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपनी खूबसूरती के लिए दर्ज है। इसमें 120 कैरेट VVS-1 ग्रेड के डायमंड का उपयोगा बनाने के लिए किया गया है।

6 – DIAMOND CRYPTO SMARTPHONE – 1.3 मिलियन यूएस डॉलर

एक समय यह विश्व का सबसे महंगा फोन था, इस फोन की नेवीगेशन की को रोज गोल्ड से बनाया गया है, जिसमेें 28 राउंड कट डायमंड लगा हुआ है। इस फोन में कुल 50 डायमंड लगे होने के साथ 10 ब्लू डायमंड भी लगे हैं।

5 – IPHONE 3G KINGS BUTTON – 2.5 मिलियन यूएस डॉलर

यह IPHONE 3G 18 कैरेट यलो गोल्ड से बनाया गया है, जिसमें व्हाइट गोल्ड और रोज गोल्ड का भी उपयोग देखने को मिल जाता है। इसके फोन की होम बटन को 6.6 कैरेट डायमंड से बनाया गया है।

4 – GOLDSTRIKER IPHONE 3GS SUPREME – 3.2 मिलियन यूएस डॉलर

IPHONE 3GS का डिजाइन Stuart Hughes ने किया था, जिसका वजन 271 ग्राम था और इसमें 22 कैरेट गोल्ड का उपयोग किया गया था। इस फोन के सामने वाले हिस्से को 136 डायमंड के जरिए बनाया गया है।

यह भी पढ़े: Android10 क्या है

3 – STUART HUGHES IPHONE 4 DIAMOND ROSE – 8 मिलियन यूएस डॉलर

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर IPHONE 4 है और इसका भी डिजायन स्टुअर्ट ह्यूग्स ने किया था। यह फोन रोज गोल्ड से बनाया गया है, जिसमें 500 डायमंड का उपयोग किया है।

2 – STUART HUGHES IPHONE 4S ELITE GOLD – 9.4 मिलियन यूएस डॉलर

स्टुअर्ट ह्यूग्स का बनाया हुआ एक और महंगा फोन जिसकी कीमत मौजूदा समय में 9.4 मिलियन यूएस डॉलर है। इस फोन के रियर पैनल को 24 कैरेट गोल्ड की सहायता से बनाया है। इसके अलावा फोन के लोगो में भी 53 डायमंड देखने को मिल जायेंगे।

1 – FALCON SUPERNOVA IPHONE 6 PINK DIAMOND – 48.5 मिलियन यूएस डॉलर

मौजूदा समय में दुनियां का सबसे महंगे फोन की कीमत 48.5 मिलियन यूएस डॉलर है। इस फोन को 24 कैरेट गोल्ड से बनाया गया है, जिसमें पिंक डायमंड भी देखने को मिल जाएगा। यह फोन भारत में आपको नीता अंबानी के हाथ में देखने को मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.