Hotstar से वीडियो डाउनलोड करने का तरीका
आज के समय में कई ऑनलाइन प्लेटफार्म का चलन काफी जोरों पर देखने को मिलता हैं, जिसमें आम जनता को जहां लाइव टीवी देख सकती है, तो वहीं वह ऐसी कई सीरीजें भी देखती है, टीवी के चैनलों की जगहों पर वहां पर रिलीज की जाती हैं, इसके अलावा कई नयी और पुरानी फिल्में भी इन ऑनलाइन वीडियों प्लेटफार्म पर उपलब्ध हो जाते हैं।
कई लोगों के पास इनका प्रीमियम एकाउंट नहीं होता है, जिस कारण वह यह सीरीज नहीं देख पाते हैं, जिस कारण वह इंटरनेट पर यह सर्च करते हुए दिखाई दे जाते हैं, कि इन फिल्मों या वेब सीरीजों को किस से डाउनलोड करके ऑफलाइन देखा जा सकता है। जिसमें आज हम आपको ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म Hotstar से वीडियो या फिल्में डाउनलोड करने के तरीकों को लेकर बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़े: बैंंक अकाउंट से पैसे ट्रान्सफर करने के लिए बेस्ट ऐप
Hotstar जहां भारत में सबसे लोकप्रिय वीडियो प्लेटफार्म में से एक है, क्योंकि इसमें कई सारे स्पोर्टिंग इवेंट का लाइव प्रसारण होने के साथ टीवी पर आने वाले सीरीयल एवं नयी फिल्मों को भी देखा जा सकता है। इसका APP आप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। Hotstar में भारत में होने वाले क्रिकेट मैचो का भी लाइव प्रसारण होता है।
# कैसे करें डाउनलोड
हम सभी ने कभी ना कभी यह कोशिश की है, कि Hotstar में दिखने वाले वीडियो को डाउनलोड किया जा सके और यदि आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ रहे होंगे तो भी इसी बात को लेकर सोच रहे होंगे जिसके बाद हम आपको हॉटस्टार से वीडियो या मूवी को डाउनलोड करने के तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें पहला तरीका एकदम साधारण सा है।
हॉटस्टार जब शुरु-शुरु में आया था, तो उस समय किसी भी तरह के वीडियो को डाउनलोड करने की सुविधा नहीं थी, जिस कारण सभी को ऑनलाइन देखना पड़ता था, लेकिन बाद में यूजर्स की डिमांड पर डाउनलोड का भी विकल्प आने लगा लेकिन यह यदि आप किसी फिल्म या वीडियो को हॉटस्टार पर डाउनलोड करते हैं, तो यह उसी APP में ही डाउनलोड होगा जिस तरह से Youtube में होता है।
यह भी पढ़े: Normal TV को Smart TV बनाने का तरीका
Hotstar से वीडियो या Movie को फोन में डाउनलोड करने का तरीका
- कई लोग हॉटस्टार में मौजूद वीडियो या फिल्मों को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं, जो उनकी गैलरी में दिखने लगे जिसे अनऑफीशियल तरीका भी आप कह सकते हैं, जिसके बाद में हम आपको बताने जा रहे हैं।
- आप को videoder.com नाम की वेबासाइट को ओपन करना होगा
- वेबसाइट में जाने के बाद आपको 2 विकल्प दिखेंगे जिसमें Download For Window और मोबाइल के लिए डाउनलोन इसकी App को लेकर दिखेगा।
- App को इंस्टाल करने के बाद कई वेबसाइट के विकल्प आप को दिख जायेंगे जिसमें Hotstar भी उसमें से एक है।
- जिसके बाद आपको जो भी Video या फिल्म डाउनलोड करनी है, वह कर सकते हैं।