Raksha Bandhan Wishes in Hindi | रक्षा बंधन का मूल विचार भाइयों और बहनों के बीच के बंधन का सम्मान करना है। वास्तव में, “रक्षा बंधन” शब्द का अर्थ है “सुरक्षा का बंधन।” हर साल, यह पूर्व संध्या श्रावण पूर्णिमा के शुभ महीने में मनाया जाता है। जैसा कि हम सभी इस तथ्य से अवगत हैं कि राखी पूर्णिमा भाई-बहन को समर्पित है, इसलिए बहनें और भाई इस विशेष दिन के जल्द आने का इंतजार करते हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि उस समय कहां है, हर व्यक्ति इस खूबसूरत दिन पर बहनों और भाइयों के बीच प्यार और बंधन का जश्न मनाने के लिए एकजुट हो जाता है।
बहनें अपने भाइयों की कलाई के चारों ओर एक “राखी”, एक प्रकार का पवित्र धागा बांधती हैं। यह उनके भाइयों के लिए उनके प्यार का संकेत है। बदले में, भाई अपनी बहनों को उपहार देता है जो उनकी रक्षा करने के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
आज, राखी के धागे कभी-कभी “गैर-बहनों” को दिए जाते हैं। उदाहरण के लिए, पुजारी उन्हें मंडलियों की कलाई पर बाँध सकते हैं, दोस्त उन्हें बदल सकते हैं, और अन्य उन्हें भारतीय सैनिकों की कलाई के चारों ओर बाँध सकते हैं। इन मामलों में, राखी भाई-बहन के रिश्ते के बजाय केवल सुरक्षा का संकेत देती है।
राखी बहुत रंगीन होती हैं, जो लाल और सुनहरे धागों से बनी होती हैं जो आपस में गुंथी होती हैं। श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन होने के कारण इस पर्व को राखी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। यह एक खूबसूरत दस्तकारी ‘राखी’ के साथ एक भाई और बहन के बीच मौजूद मजबूत बंधन का उत्सव है। राखी का धागा प्यार, स्नेह, देखभाल, सम्मान और आराधना का प्रतीक है जो भाई-बहन एक-दूसरे के लिए अपने दिल में रखते हैं।
रक्षा बंधन 2022 के इस खुशी के अवसर पर, आइए हम कुछ हार्दिक शुभकामनाएं और संदेश साझा करें जिन्हें भाई-बहनों के बीच साझा किया जा सकता है।
Happy Raksha Bandhan Wishes Messages For Sister
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मानना,
यही होता हे भाई बहन का प्यार,
उसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है,
रक्षाबंधन का त्यौहार।
ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं..
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं..
Happy Rakhi Sister..!!
तेरे चेहरे की मुस्कान कभी कम ना हो,
सदा फूलों की तरह खिलखिलाते रहो..
भाई तेरा साथ खड़ा हैं,
सफलता की और कदम बढ़ाते रह।
खून का रिश्ता हैं हमारा,
सारे जहा से हैं प्यारा..
आया हैं रक्षाबंधन तो अपनी बहनों का,
इंतज़ार कर रहा भाई बैठ के आवारा।
Happy Rakhi Sister..!!

रिश्ता हमारा भाई बहन का,
कभी खट्टा कभी मीठा,
कभी रूठना कभी मनाना,
कभी दोस्ती कभी झगड़ा,
कभी रोना और कभी हसाना,
ये रिश्ता है प्यार का,
सबसे अलग सबसे अनोखा।
Happy Rakhi Sister..!!
जब भी सोचता हूं तेरे बारे में,
तो बहुत याद आती हैं बचपन की..
लौट जाऊ फिर से उस दिनों में,
बस यही एक ख्वाहिश हैं मन की।
Happy Raksha Bandhan My Sister
#याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना
आई है राखी लेकर भाई-बहन के प्यार का तराना
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
#विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
#अगर एक भाई के पास एक बहन है तो वो ज़िन्दगी का खुशनसीब भाई है।
#साथ पले और साथ बढ़े हैं,
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया रक्षाबंधन का त्यौहार।
#फूलो का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारो में मेरी बहना है,
सारी उम्र हमें संग रहना है।
#रक्षा का ये बंधन कुछ यूं निभाना वीरे!
अपमान ना करना किसी महिला का
अपना पुरुषत्व दिखाना वीरे!
गर फिसल जाए नजर जो तेरी
अपनी बहन को याद कर लेना वीरे
रक्षा का ये बंधन वीरे……!!
#आसमान नीला है,
राखी का दिन खिला है,
बहन को भाई मिला,
सब का मुख खिला-खिला है।
#मै खुशनसीब हु जो मुझे तुम जैसी बहन मिली,
तेरा मेरा प्यार देख के देखो कैसे दुनिया जली।
#आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर खुशी हो तेरी
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
#होली colorful होती है,
दिवाली lightfull होती है,
और राखी है जो Powerfull होती है।
हैप्पी रक्षा-बंधन कविता दीदी के लिए
दूर रहने से भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होगा,
याद ना करूँ आपको दी, ऐसा कोई मौसम नहीं होगा..
ये रिश्ता वो है, जो उम्र भर महकता रहेगा,
हाथ अगर सर पर हो आपका तो मुश्किलों में भी गम ना होगा..
हैप्पी रक्षा-बंधन दीदी..!!
लोग कहते हैं कि बहन के बिना भाई का,
बचपन अधूरा होता हैं..
लेकिन मैं तो कहता हूं कि बहन के बिना,
भाई कि पूरी जिंदगी अधूरी होती हैं।
हैप्पी रक्षा-बंधन दीदी..!!
ऐ रक्षाबंधन के त्यौहार,
साल मे एक बार से ज्यादा आ जाया कर..
ताकि मेरी बहन से मुलाकाते बढ़ सके।
हैप्पी रक्षाबंधन टू यू सिस्टर..!
भाई भले ही कितना भी गुस्सा क्यों न हो जाए,
उसके दिल के एक कोने में बहन के लिए हमेशा प्यार भरा होता हैं।
Happy Rakhi Wishes To My Sister..!!
Raksha Bandhan Funny Hindi Quotes

ना पापा की मार से, ना लड़की के इंकार से, ना चप्पलो की बौछार से
आशिक़ सुधरेंगे तो सिर्फ Raksha Bandhan के त्यौहार से..
वो छम छम करके आयी, छम छम करके चली गयी,
मैं मंगल सूत्र लेके खड़ा रहा, वो राखी बांधकर चली गयी
मेरे बारे में इतना मत सोचना,
क्युकी मैं वैलेंटाइन पर आता हूँ,
राखी पर नहीं। 😛
हर लड़की 👩 तेरे लिये बेकरार है,
हर लड़की को तेरा ही इन्तजार है,
ओये, 👉 अपने आप को इतना स्मार्ट मत समझ,
मै तो बस ये बोल रहा था 😎
कुछ दिन बाद राखी क्या त्योहार है… 😂😂😂🤪
लड़के लड़कियों से दूरी बनाये रखे,
क्योंकि फ्रेंडशिप की डेट निकल गई..
अब केवल रक्षाबंधन के फॉर्म,
भरे जा रहे हैं.. 😂😂
अगर आप बस, ट्रेन, प्लेन या कहीं से भी आ या जा रहे हो
और किसी महिला के हाथ मे फूल, धागा, चैन या चमकती
हुई कोई भी वस्तु देखे.तो तुरंत वहाँ से हट जाएँ। यह
वस्तु राखी हो सकती है। आपकी ज़रा सी लापरवाही आपको भाई बना
सकती है…जनहित मे जारी !!!
अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
Happy Raksha Bandhan
येन बद्धो बलिराजा दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल ॥
दोनों बन कर भाई से रिश्ता निभाती है।
रक्षाबंधन की शुभकामना 🙂
खुश किस्मत होती है वो बहन..
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है..
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना..
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है !!
रक्षाबंधन की शुभकामना 🙂
भाई वो होता है जो अपनी बहन का एक
बाप की ज़िम्मेदारी और दोस्त सा बन ख्याल रखता है।
रक्षाबंधन की शुभकामना 🙂
“बहन का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है,
जिसमे हमारे बचपन कि किलकारियां
एक संगीत बनकर गूंजती है।”
Raksha Bandhan Hindi Wishes
Raksha Bandhan Wishes In Hindi
चावल की खुशबु और केसर का सिंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेसुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार !!

याद है हमारा वो बचपन,
वो लड़ना झगड़ना और वो मना लेना..
यही होता है भाई बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है
रक्षा बंधन का त्योहार..
आया राखी का त्योहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बांधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार
आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार,
सूरज की किरणे, खुशिओ की बहार,
चाँद की चाँदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।
हल्दी हैं तो चन्दन हैं,
राखी हैं तो रिश्तों का बंधन हैं,
रक्षाबंधन की शुभकामना 🙂
यह भी पढ़ें – Best Good Morning Quotes in Hindi