गृहकलह से बचने के 4 उपाय
आज के समय मे हर कोई पैसा कमाना चाहता है और हर कोई चाहता है कि वो ज्यादा से ज्यादा कमा सके। ऐसे मे लोगो के लिए मेहनत के अलावा किस्मत का भी साथ चाहिए, हर कोई अपनी किस्मत को बदलना चाहता है। कई लोग इसके लिए पुजा करते है व्रत रखते है और अलग-अलग तरह के उपायो को भी अपनाते है। आज लोगो के पास अपने किस्मत को जानने का दूसरा तरीका है ज्योतिष शास्त्र, आज के समय मे हर सुबह न्यूज चैनल पर लोगो को उसके राशी के बारे मे बताते है और दिन को बेहतर बनाने के लिए कुछ ग्रह के बारे मे साथ मे कुछ टिप्स भी देते है।
हर कोई चाहता है कि उसके घर पर हमेशा से शांती बनी रही और हम सभी इस बात को जानते की घर मे शांती रहने से पैसा भी आता है। कहते है कि घर मे हमेशा कलेश होने से लक्ष्मी घर से दूर चली जाती है, ऐसे मे लोग इस चिजो से छुटकारा पाने के लिए सुबह टी.वी पर न्यूज चैनल पर अपने किस्मत को चमकाने के लिए उपायो को ढंढुते है।
आज इस आर्टिकल मे आप जानेंगे की गृहकलह से बचने के 7 उपाय, जो आप लोगो को टी.वी पर देखने या जानने को भी मिलता है।
- घर मे जिस जगह पर पुजा करते है, उस स्थान पर घी के दीपक जलायें और हर दिन कपूर को साथ अष्टगंध का सुगंध घर मे फैलायें।
- गुरुवार और रविवार के दिन गुड के साथ घी को मिलाकर उसे कंडे पर जलायें, इससे वातावरण सुगंधित होगा।
- रात्रि मे सोने से पहले घी से भींगा हुआ कपूर जलायें,ऐसा करने से तनाव से मुक्ति मिलेगी और नींद भी अच्छी आयेगी।
- हफ्ते मे एक बार किसी भी दिन घर मे कंडे जलाकर गूगल धूनी देने से गृहकलह शांत होता है।
- जैसा कि हम सभी जानते है कि एक परिवार के बिच आपस में प्रेम और प्यार बनाए रखने कि जरुरत होती है साथ मे एक दूसरे की भावनाओं को समझे और परिवार के लोगों को सुनने और समझने की क्षमता अपने आप मे बढ़ाना चाहिए जिससे आप हर किसी कि बात को सुन सकें। अपने विचारों के अनुसार घर चलाने का प्रयास न करें, ऐसानही है कि ना करें लेकिन किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले सभी से बात करलें और सभी के विचारों का सम्मान करें। अपने कर्म को सुधारें, क्रोध और मन चेतना को दुर रखकर परिवार में परस्पर प्रेम की स्थापना करें।
- हम सभी जानते है कि हमे प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। इसे घर से सभी तरह की नकारात्मक शक्तियां दुर हो जाती और घर में सुख शांति स्थापित होति, भगवान हनुमान अपनी शक्ति और प्राक्रम के लिए जाने जाते है और इनका पाठ करना आपको सहनशील और ताकतवर बनायेगा।
- ऐसा कहा जाता है कि श्राद्ध पक्ष के दिनों में तर्पण आदि कर्म करना चाहिए और साथ मे पूर्वजों के प्रति मन में श्रद्धा का भाव रखना चाहिए क्योकि पूर्वजों का आर्शिवाद हमेशा बना रहता है। ऐसा हमे आम दिने मे भी करना चाहिए कौए, चिढ़िया, कुत्ते और गाय को रोटी खिलाते रहना चाहिए। आमतौर पर लोघ ऐसा शनिवार को करते है तो आप भी शनिवार के दिन पीपल या बरगद के वृक्ष में जल चढ़ाते रहना चाहिए। पितृदोष जैसी दिक्कतों से छुटकारा पाने के लिए केसर का तिलक लगाते रहना चाहिए और कुल कुटुंब के सभी लोगों से बराबर मात्रा में सिक्के लेकर उसे मंदिर में दान कर देना चाहिए। विष्णु भगवान के मंत्र जाप, श्रीमद्भागवत गीता का पाठ करने से पितृदोष चला जाता है।