गर्मी का मौसम अपने साथ जैसे एक नयी शुरुआत लेकर आती है, गर्मी का मौसम वैसे तो मौसम के तौर पर बहुत ही बाहियात है, अगर भारतीय जनता किसी से सबसे ज्यादा परेशान है तो वो गर्मी का मौसम और अगर इस मौसम कि सही मायने मे तारीफ कि जाये तो कह सकते है कि शरीर को जला देने वाला मौसम या फिर आम का मौसम।
आज इस आर्टिकल मे आप जानेंगे गर्मी के मौसम मे होने वाले बीमारीयो के बारे मे
गर्मी के मौसम मे होने वाले बीमारी
लू लगना- गर्मी के मौसम का सबसे पहला बीमारी है लू लगना, गर्मी के मौसम मे अक्सर जब लोग बाहर निकलते है तो लोगो को इस बीमारी को झेलना पडता है। लू लगना वैसे तो कोई ज्यादा दिक्कत वाली बात तो नही होती है लेकिन अगर इसका भी समय पर इलाज नही किया गया तो मौत भी हो सकती है। लू लगने पर मरीज कि तापमान हमेशा 104 डिग्री फॉरेनहाइट रहता है, उल्टी होती है, सिर मे दर्द भी होता है साथ मे सांस लेने कि गती तेज हो जाती है और धडकन बंद होने लगती है।
धूप से त्वचा का जलना- अक्सर लोग गर्मी के मौसम मे बाहर जाने से बचते क्योकि उन्हे बाहर जाने पर सूर्य के तेज किरणो से त्वचा जल जाती है और अंग्रेजी मे इसे सनबर्न कहते है। गर्मी के मौसम मे धुप बहुत ही तेज होता है, ऐसे मे गर्मी के मौसम मे बाहर घुमने से हमारे त्वचा जल जाती है और त्वचा बेजान और रुखी भी हो जाती है।
घमौरी- जैसे-जैसे गर्मी का हरेक दिन बढता जाता है कोई ना कोई बीमारी किसी ना किसी को हो ही जाती है, घमौरी गर्मी के मौसम मे होने वाला प्रमुख बीमारी है और ये बीमारी आमतौर पर बच्चो और वयस्को मे ज्यादा होती है। गर्मी के मौसम मे तेज धुप का असर त्वचा पर साफ तौर पर दिखता है, घमौरी जैसी बीमारी जिसके रहते हुए अगर पसीने आ जाये तो पुरा शरीर लहरने लगता है।
फुड पॉजीनिंग- कहते है कि गर्मी के मौसम मे साइकिल के टायर मे हवा कम भरना चाहिए वर्ना टायर चलते-चलते फट जाती है, ठीक इसी तरह इंसान को भी गर्मी के मौसम मे कम और जल्दी भोजन कर लेना चाहिए क्योकि गर्मी के मौसम मे ज्यादा देर तक खाना रखे रहने पर खराब हो जाता है और ये बाते हमे हमारे घर मे भी देखने के लिए मिलता है। जैसे मे कभी गर्मी के वजह से दुध खराब हो जाना या रात खाना सूबह तक खराब हो जाता है।
दस्त- जैसा कि इससे पहले हमने आपको बताया कि गर्मी के मौसम मे खाना ज्यादा देर तक रखे रहने पर खराब हो जाता है, ऐसे मे गर्मी के मौसम मे दस्त जैसी बीमारी भी हो सकती है क्योकि अक्सर लोग फेंकने के जगह खाना पसंद करते है लेकि खाना तो खराब हो गया होता है।
आंख आना- जब आंख के सफेद भाग की बाहरी सतह और पलक की आंतरिक सतह मे सूजन हो जाती है और इसमे आंख लाल हो जाती है इसी को ही आंख आना कहते है या फिर कंजक्टिवाइटिस कहते है। इस दौरान आंख मे जलन और खुदरापन या फिर खुजली महसूस होगी, अगर आप रात मे सोते है तो सूबह उठते वक्त आपका एक आंख नही खुलेगा।