ganjepan-ka-upchar

गंजेपन के लक्षण, उपचार एवं घरेलू नुस्खे (Ganjepan Ke Lakshan or Uska Upchar)

मौजूदा समय में पुरुषों के लिए गंजापन एक बेहद आम समस्या की तरह हो गयी है, गंजेपन को आप इस तरह से समझ सकते हैं, कि सिर पर कहीं बाल होते हैं या फिर नहीं होते हैं। गंजेपन की वजह से कई बार पुरुषों में आत्मविश्वास की कमी को साफ तौर पर देखा गया और इस समस्या को चिकित्सकीय भाषा में एलिपिसिया कहा गया है।

क्या है गंजेपन के लक्षण? (Ganjepan Ke Lakshan)

  • बालों पर हाथ फेरने पर वह आपके हाथ में ही आ जाते हैं।
  • कंघे से बात खीचते समय वह टूटकर गिरने लगते हैं।
  • बाल टूटकर आपके कपड़ो में चिपक जाते हैं।

यह भी पढ़े: बाल बढ़ाने का तरीका

गंजापन होने के कारण (Ganjepan Ke Karan)

ganjepan-hair-fall

  • आनुवांशिक
  • वजन में तेजी के साथ कमी
  • शरीर में आयरन एवं प्रोटीन की कमी होना।
  • हार्मोन में बदलाव होना।
  • दवाओं का साइड इफेक्ट
  • कीमोथेरेपी के बाद
  • बालों में किसी तरह का संक्रमण होना
  • थायराइड की बीमारी होना
  • किसी गंभीर बीमारी से जूझना
  • एनीमिया की समस्या होने पर

क्या है गंजेपन का उपचार?

  • चुकंदर और मेहंदी के पत्तों को एकसाथ पीसकर उसे लगाने के बाद गुनगुने पानी से धुलने पर असर दिख सकता है।
  • रात में सोने से पहले नारियल के तेल से कम से कम 10 मिनट तक बालों की मालिश करनी चाहिए।
  • अरंडी के तेल से भी सिर की मालिश करनी चाहिए।
  • दही को कंडीशन की तरह इस्तेमाल करते हुए बालों में लगाना चाहिए।
  • एलोवेरा के जेल को सिर पर लगाने के बाद उसकी अच्छी तरह से मालिश करनी चाहिए।

यह भी पढ़े: लम्बाई बढ़ाने के उपाय

गंजेपन का प्रकार

ganjepan ke prakar

ये सभी प्रकार अलग-अलग है, बस अपने बाल झडने के तरीके के वजह से, जैसे मे

पुरुषो मे- ये सबसे आनुवंशिक है, इसमे किसी भी पुरुष के बाल कभी भी और कहीं से झडने लगते है लेकिन शुरुआत सिर के सामने के तरफ बालो से होती है या फिर सिर के बिच के हिस्से बाल झडने लगती है।

महिलाओं मे- ये सबसे आनुवंशिक है, इसमे किसी भी महिला के बाल कभी भी और कहीं से झडने लगते है लेकिन इसे महिलाओं के बाले के बारे मे पता नही चलता है।

एलोपेसिया- इसमे बाल किसी एक खास जगह से गिरने लगती है और फिर वापस उस जगह पर बाल नही उगते है। इस तरह के बाल के झडने का कारण तो पता नही चला है लेकिन शोधकर्त्ताओं का कहना है कि ऐसा ऑटोइम्युन स्थिति के कारण हो सकता है।

टॉक्सिक ऐलोपेसिया- हमारे अक्सर छोटी गलतीयो कि सजा हमारे बालो को झेलना पडता है, तेज बुखार और गंभीर बीमारी के बाद बाल झडने कि दिक्कतें रहते है और कुछ दवाइयों का सेवन का असर भी हमारे बालो पर पडता है। जैसे मे थैलियम और विटामिन-ए जैसे दवाइयों का ओवरडोज व कैंसर कि दवा लेने से भी इंसान गंजेपन का शिकार हो जाता है। इसके अलावा थायराइट और शिशु के पैदा होने के बाद महिलाओं के बाल झडते है।

ट्रिकोटिलोमेनिया- ऐसा अक्सर हमेर साथ हुआ होगा कि बचपन मे किसी ने गलती से तो किसी ने जानबुझकर हमारे बाल को खींचतें है या फिर बालों को खींचतें थे तो ऐसे मे हमारे बाल भी खींचनें से भी झडते है जिसे ट्रिकोटिलोमेनिया कहा जाता है।

स्कारिंग या सिकाट्रिकियल- बचपन मे अक्सर खेलते वक्त हम शबी कभी ना कभी तो मैदान मे गिरे ही होगें, ऐसे मे अगर सिर पर चोट लग जाती और खुन निकलता है तो आगे जाकर उस जगह पर बाल नही उगते हैऔर इसे ही विज्ञान के दुनिया मे सिकाट्रिकियल का नाम दिया गया है। कहा जाता है कि ऐसा बेक्टीरिया या फंगल इंफेक्शन या फिर स्किन कैंसर कि वजह से होता है।

यह भी पढ़े: अस्थमा या दमा के लक्षण उसका उपचार एवं घरेलू नुस्खे

गंजेपन को दूर करने के घरेलू नुस्खे (Ganjepan Ke Gahrelu Nuskhe)

Ganjepan Ka Gharelu Nuskha

गंजेपन के ठिक करने के लिए तेल भी काफी असरदार साबित होती है, जैसे मे

अरंडी का तेल- इस तेल मे गंजेपन को दुर करने का क्षमता है, आपको अरंडी के तेल के साथ नारियल के तेल के साथ मिलाकर इसे स्कैप्ल पर लगाएं। याद रहे कि इसे आप रात के समय ही लगायें और अगले सुबह बाल को धो लें, इसे हफ्ते मे चार बार इस्तेमाल करें। ऐसा करने से बाले के उगने के अरंडी तेल कि अहम भुमिका रहती है और अरंडी के तेल से बार-बार मालिश करने पर सिर मे सही तरीके से रक्त संचार बढ जाता है। इसमे ओमैगा-6 जैसे गुण है जो बालों के जडों को मजबुत बनाया जाता है।

नारियल के तेल- जैसा कि हमने आपको उपर पहले भी बताया है कि नारियल तेल से बालो का मालिश करने बाल मजबुत होते है और बाल घने भी होते है। गंजेपन के इलाज के तौर पर नारियल तेल सबसे कारगर है, इसमे पौष्टिक वसा और अल्फा टोकफेरॉल होता है। वर्जिन नारियल तेल एंटीऑक्सीडेंट से समृध्द होती है जो स्कैप्ल और बालों को नुकसान होने से बचाता है।

पुदीने तेल- आमतौर पर लोग इसका इस्तेमाल पेट ठीक करने के लिए करते है लेकिन पुदिना हमारे बालो के बेहतर के लिए भी मददगार है। 3-5 बूंद पेपरमिंट ऑयल को पानी मे मिलाकर बालो पर मालिश करें और फिर सेम्पु से ल धो लें। इसे आप हफ्ते मे दो बार कर सकते है, पुदिना मे एंटीऑक्सीडेंट और जीवनरोधी गुण पाए गये है। एक अध्ययन मे पाया गया है कि पुदिने मे बाल को जल्दी बढाने का तरीका छुपा हुआ है।

तारामिरा तेल- आप मे से बहुत ही कम लोगो ने आज से पहले इस तेल का नाम सुना होगा लेकिन इस तेल मे गंजेपन को खत्म करने का तरीका छुपा है। इस तेल से भी मालिश करने पर आपके गंजेपन को दुर कर सकता है, इसमे मे एंटीइंफ्लेमैटरी और एंटीफंगल जैसे गुण होते है।

सेब का सिरका- सेब का सिरका भी बालो के लिए बेहतर माना गया है, 1-2 चम्मच सेब का सिरका पानी मे मिलाकर सिर का उससे मालिश करें, ऐसा आप हफ्ते मे दो बार करें और 2-5 मिनट तक मालिश करने के बाद पानी से बाल धो लें। अगर हम आयुर्वेद के रास्ते से बाल उगाने कि बात करें तो इसमे सेब का सिरका भी शामिल है, सेब का सिरका सिर के पीएच के संतुलित करता है और बालो के विकास जैसी बाधाओं को दुर करता है।

आंवला- आवंला बाल के सबस बेहतर और असरदार इलाज माना जाता है, गर्म पानी करके उसे ठंडा कर लें और उसे करीब 1 चम्मच आंवला तेल भी डाल दें और सिर कि मालिश करें, ऐसा करने से बालो को विकास मे मजबुति मिलती है।

यह भी पढ़े: घर पर Sanitizer कैसे बनायें

Leave a Reply

Your email address will not be published.