फेशियल के तरीके: चमकना किसे अच्छा नही लगता आज के समय मे हर कोई मेकअप और फेशियल करके चमकना चाहता है और चमकता भी है। शादी हो या कोई त्योहार हर किसी को अच्छा दिखना है और चमकना भी है।
आइए जानते है?
- फेशियल क्या है?
- फेशियल के प्रकार
- फेशियल किट
- फेशियल करने के फायदे और नुकसान
- फेशियल करने के तरीके
- घर फेशियल करने के टिप्स
यह भी पढ़े: काले लिप्स को गुलाबी कैसे करें
#1 फेशियल क्या है?
फेशियल एक सौदंर्यता का इलाज है, जो हमारी त्वचा को स्वस्थ रखता है, निखार लाता है और हमारी त्वचा को जवान बनाता है। फेशियल रेगुलर(regular) करना हमारे तवचा के लिए बेहतर माना जाता है और बेहतर होता है।
#2 फेशियल के प्रकार
फेशियल भी अलग-अलग तरीके के होते है, सारे फेशियल अलग-अलग तरीके से त्वचा को हिल करते है।
- साधारण क्लीनअप( Normal Cleanup Facial) – इस फेशियल से आपके त्वचा के मृत कोशिकाओं को साफ करता है और चेहरे कि त्वचा को मॉइस्चराइज करता है। चेहरे कि त्वचा पर गर्म भाप से वाइटहैचड्स और ब्लैकहैड्स को हटा देता है। इससे आप चेहरे पर निखार आता है औऱ चेहरा भी चमकदार हो जाता है।
- रेगुलर फेशियल(Regular Facial) – इस फेशियल में स्टीम के साथ, कलींजिंग(cleansing),स्क्रब(scrub) के साथ एक्सफोलिएटिंग, त्वचा के हिसाब से मास्क और फिर मॉइस्चराइज(moisturize) क्रिम(cream) के साथ त्वचा को हाइड्रेट करने कि अच्छी प्रक्रिया है।
- मुहांसे को दूर करने के लिए फेशियल – अक्सर हम देखते है कि हमारा चेहरा तैलीय हो जाता है, कभी धुप मे निकलने के बाद या फिर शाम के कहीं बाहर से घुम कर आने के बाद हमारा चेहरा तैलीय हो जाता है, जिन्हे मुहांसे जैसी भी दिक्कत है। ये फेशियल के प्रक्रिया मे गहरायी से स्टीमिंग के साथ कलींजिंग और एक्सफोलिएशन होता है। जो किल मुहांसे के लिए बेहतर माना जाता है।
- इलेक्ट्रिक करंट फेशियल(Electric Current Facial) – ये फेशियल सबसे ज्यादा आम तौर पर इस्तेमाल जाता है, ये हमारे चेहरे के उत्तको को उत्तेजीत करता है और परिसंचरण बढाता है।
- गलवानिक फेशियल – ये विकल्प उनलोगो के लिए है, जिनकी त्वचा रुखी और बेजान है। गलवानिक फेशियल से रुखी त्वचा को मॉइस्चराइज किया जाता है। इससे छिद्र टाइट हो जाते है और सुजन के दूर किया जाता है। ये फेशियल विकप्ल उनलोगो के लिए नही है, जो ह्रदय के बीमारी से पीडित है या फिर दांतो मे ब्रेसेस() लगे हुए है।
- फ्रुट फेशियल(Fruit Facial) – ये फेशियल पुरी तरह से प्राकृतिक होता होता है और अच्छी बात है कि इसका कोई भी, किसी भी प्रकार का नुकसान नही है। इस फेशियल मे हम ताजा फलो का इस्तेमाल करते है, फलो मे पाया जाने वाला एन्जाइम्स (Enzymes) और एंटीऑक्सीडेंट (Anti-Oxidant) हमारे चेहरे के काले धब्बे और फाइन लाइन्स को दूर करता है। ऐसे फल जिनमे विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन ई पाया जाता है जो हमारे चेहरे के लिए फायदेमंद होता है।
- पैराफिन फेशियल(Paraffin Facial) – पैराफिन वैक्स फेशियल ये हमारे त्वचा के उपर से बालो को हटाने मे ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता है। इसका इस्तेमाल बेजान और डिहाईड्रेट त्वचा के लिए पायदेमंद होता है। पैराफिन फेशियल ये भी काफि आम फेशियल है।
- एंटीऑक्सीडेंट फेशियल(Anti-Oxidant Facial) – ये फेशियल एक तरह का केमिकल्स होते है, जो त्वचा पर पङी गंदगी को साफ कर देते है और खराब हुयी त्वचा को बेहतर बनाते है। एंटीऑक्सीडेंट फेशियल के इस्तेमाल से त्वचा मे निखार आता है, त्वचा का रंगत सुधारता है और त्वचा को चमकदार बनाता है।
- गोल्ड फेशियल(Gold Facial) – इस फेशियल मे क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है,जो 24कैरेट शुध्द सोना से बना होता है। जिससे क्रीम त्वचा मे आराम से अवशोषित हो जाती है और ये त्वचा के लिए बेहतरीन इलाज माना जाता है। यह हमारे त्वचा को कोमल, निखरा हुआ और मुलायम रखता है।
- एंटी-एजिंग फेशियल(Anti-Aging Facial) – एंटी-एजिंग फेशियल मे ऐसे उत्पाद और तकनीक होते है, जो हमारे ढिली त्वचा को टाइट कर देता है और हमारी त्वचा मे निखार लाता है।
- कोलाजेन फेशियल(Collagen Facial) – कोलाजेन एक प्रोटीन है, जो हमारे त्वचा को द्वारा उत्पादित होता है। इससे त्वचा टाइट और मुलायम रहती है। जैसे-जैसे उम्र बढती है हमारे चेहरे पर झूर्रियां हो जाती है ये कोलाजेन कि कनी से होती है। 25 साल कि उम्र के बाद कोलाजेन फेशियल रेगुलर करवाना चाहिए।
- ग्लाईकोलिक एसिड फेशियल(Glycolic Acid Facial) – ये एक तरह का हाइड्रोक्सी एसिड है, जो कि गन्ने, चुकंदर और मिठे दुध मे पाया जाता है। ये सबसे बेहतर एंटी-एजिंग और दाग धब्बो को हटाने का तरीका है। ये फेशियल त्वचा के मृत कोशिकाओं को गहरायी से हटाने मे मदद करता है।
यह भी पढ़े: पेट कम करने के उपाय
#3 फेशियल किट (Facial Kit)
अलग अलग ब्रांड के होते है और आपके बाजार मे आसानी से निल भी जायेगें। ये नीचे कुछ ब्रांड है।
- लोटस फेशियल किट – ये बहुत हि अच्छा ब्रांड है और साथ मे भरोसेमंद भी। जिसमे सिर्फ प्राकृतिक साम्रगियां इस्तेमाल होती है।
- जोविस फेशियल किट – इसमे 6 सेशे होते है,जैसे क्लींजर, टोनिंग जैल, क्ले पैक और फेयरनेस क्रीम। ये उत्पाद बादाम अखरोट, विटामिन ई, केसर और बियरबेरी से बना होता है।
#4 फेशियल करने के फायदे और नुकसान
फेशियल करने के फायदे –
- फेशियल कराने से हमारे त्वचा के मृत कोशिकाओं को जड से हटाता और हमारे त्वचा को सुधारता है, रेगुलर फेशियल करने से हमारा त्वचा स्वस्थ रहता और त्वचा मे निखार लाता है।
- फेशियल मे क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग प्रमुख उपचार माना जाता है, ये हमारे त्वचा को हाइड्रेट करता है और हमारे त्वचा को पोषित करता है।
- फेशियल करने से हमारी ढीली त्वचा मे कसाव आता है और हमारी त्वचा जवान लगती है। ये हमारे त्वचा को आराम पहुंचाती है।
- फेशियल को रेगुलर बेसीस पर इस्तेमाल करें तभी आपके त्वचा जवान दिखेंगे और निखार बरकरार रहेगा और आप अपने फेस के लिए भी समय निकाल पायेंगे।
यह भी पढ़े: जूड़ा बनाने का तरीका
फेशियल करने के नुकसान –
- फेस का लाल होना – फेशियल करते वक्त इस बात का ध्यान रखे कि आपके द्वारा तैयार की हुयी फेशियल क्रीम एक फिक्स समय तक कि आपके फेस पर रहे, हद से ज्यादा समय तक रहने पर फेस पर एलर्जी (फेस लाल हो जाएगा) हो जायेगा।
- फेशियल को रेगुलर बेसीस पर इस्तेमाल करें वरना इसका आपके फेस पर गलत असर होगा। फेशियल को रेगुलर बेसीस पर इस्तेमाल न करने पर आप कि त्वचा रुखी और बेजान हो जायेगी।
- फेशियल शुरु करने से पहले एक बार इसे ठिक से पढ लें।
#5 फेशियल करने के तरीके
इसे भी सात अलग-अलग स्टेपो मे पुरा करेंगे
- फेशियल कि शुरुआत कलींजिंग (cleansing) से होती है, इसमे आपको अपने चाहरे को अच्छी तरीके से साफ करना है(क्योकि हम पुरे दिन बाहर घुमते है और धुल-मिट्टी से हमारे चेहरे कि त्वचा रुखी हो जाती है)।
- दूसरा स्टेप – कलींजिंग के बाद हम दूसरे प्रक्रिया मे स्क्रब (scrub) करते है। अपने त्वचा को साफ करने के बाद हम अच्छे से अपने त्वचा को स्क्रब (आप अपने घर पर बना सकते है) करते है ताकि हमारी त्वचा मे तैलीय या फिल रुखी ना दिखे।
- तीसरा स्टेप – स्क्रब करने के बाद हमे अपने फेस का मसाज(massage) करना है, जो कि काफि हद तक मुश्किल काम है। मसाज चेहरे के लिए व्यायम कि तरह है, इससे हमारा त्वचा जवान होता है और निखार भी आता है।
- चौथा स्टेप – मसाज के बाद बारी आती है स्टीम (steam) कि, इसमे आप को अपने चेहरे के त्वचा पर गर्म भाप का इस्तेमाल करना होता है, भाप कि मदद से छिद्रो को भी खुलने मे मदद हो जाती है।
- पांचवा स्टेप – स्टीमिंग के बाद अगले स्टेप के फ्रूट मास्क फेशियल है। इसमे आप फलो के गुदो को एख साथ पेस्ट पनाकर फेस पर लगाये। फलो मे मौजुद विटामिन (Vitamin) और मिनरल्स चेहरे के त्वचा को आराम देते है और त्वचा के लिए फायदेमंद भी है।
- छठा स्टेप – फ्रूट मास्क फेशियल के बाद हमे अपने त्वचा को मॉइस्चराइज (moisturize) करना है। मॉइस्चराइज करने से हमारी त्वचा मुलायम और हाइड्रेट होती है, जो कि हमारे त्वचा के लिए बेहतर माना जाता है।
- सातवां स्टेप – मॉइस्चराइज करने के बाद सातवां और आखिरी स्टेप है टोनिंग। टोनिंग त्वचा के लिए बेहद हि जरुरी प्रक्रिया है। इससे हमारा त्वचा हाइड्रेट करता है और त्वचा को नया रखता है।
यह भी पढ़े: क्यों रखी जाती है जीन्स में छोटी सी पॉकेट
#6 घर फेशियल करने के टिप्स –
- घर मे फेशियल करने के तुरंत मेक अप नही करना है, कुछ देर के लिए त्वचा को ताजा रहने दें।
- त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए रेगुलर रुप से फेशियल करें, वरना रुखापन हो सकता है।