जो त्रयोदशी व्रत बुधवार को होता है या पडता है, उसे हम या ज्योतिष शास्त्र मे बुध प्रदोष या फिर सोम्यवारा व्रत या फिर त्रयोदशी व्रत भी कहते है। ऐसा कहा जाता है की बुधवार के दिन इस व्रत को किया जाये तो उपासक (पुजारी) कि मांगी हुयी सभी मनोकामनाएं पुरी हो जाती है और अगर आपको इससे लाभ नही मिल पा रहा है तो बुधवार के दिन कुछ और उपाय करने से भगवान आपकी सुनेगें भी और आपकी मनोकामनाएं भी पुरी होगी।
आज इस लेख मे आप जानेगें की प्रदोष को समय मे कौन से उपाय करना बेहतर होगा ताकि भगवान आपकी सुने भी और आपकी मनोकामनाएं पुरी हो।
बुध प्रदोष के उपाय (Budh Pradosh Ke Upay)
# व्यापार में वृद्धि के लिए: अगर आप एक व्यापारी है और आपको अपने व्यापार से फायदा नही हो रहा है या फिर व्यापार मे वृध्दि नही हो पा रही है तो चिंता करने की कोई बात नही है। कुम्हरार के पास से मिट्टी के तीन दिपक या दिया लेकर फिर पीली सरसो के दाने, तिल (कोई भी), साबुत नमक और साबुत धनिया मिलाकर दिपक मे रख दें और फिर उस दिपक को अपने व्यापार या फिर दुकान पर कही अच्छे जगह पर रख दें। ये उपाय आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।
# छात्रों के लिए: वैसे तो पढने वाले छात्रो को सफलता के लिए मेहनत और उनका परीश्रम ही काफी है लेकिन आप डिप्रेशन जैसी दिक्कतो से जुझ रहे है तो आपके लिए भी एक उपाय है, जो आप के लिए बेहतर साबित हो सकता है। सुखा लाल मिर्च लेकर उससे बीज को निकला दें और फिर जल मे मिला दें। वैसे तो आप दिन मे कभी भी इस जल को सुर्य को अप्रित कर सकते है लेकिन रोजाना नहाने के बाद आप इस प्रकिया को करें, ये छात्रो के लिए फायदेमंद साबित होगा।
# महिलाओं के लिए उपाय: आम तौर पर व्रत का हक सिर्फ महिलाओं के पास ही होता है या फिर ये कहे की ज्यादातर व्रत महिलाऐं ही करती है। अगर आपको भी सफलता के लिए जुझना पड रहा है या फिर सफलता दूर दूर तक नजर नही आ रही है तो अपना मन छोटा मत किजीए, आपके लिए भी हमारे पास उपाय है। एक लाल रंग का मोटा कागज लका टुकडा लेकर उस कागज को त्रिकोण (triangle) काट दें और याद रखे की त्रिकोण के तीनो कोना एक समान (equal) होना चाहिए (मतलब तीनो भुजाएं बराबर होना चाहिए)। कागज को त्रिकोण आकार मे बराबर काटने के बाद उस टुकडे को अपने काम वाले जगह पर रख दें (जहां आप काम करती है) और ध्यान रहे है की आपने कागज को सही जगह पर रखा है क्योकि काम करते वक्त आपकी नजर पडती रहे। इससे आपका मणिपुर चक्र बेहतर होगा और आपको साहस मिलेगी परेशानीयो से लडने की और आपका आत्म विश्वास भी बढेगा।
# अटके हुए काम के लिए: अगर आप किसी काम करने जाते है और काम नही होता है या फिर आपके कोई भी काम सही तरीके से नही होता है, बार-बार अटक जाता है, कोई भी सरकारी काम मे हद से ज्यादा समय लग रहा है तो आप अपने आप के लाचार मत समझिए आपके लिए भी उपाय है। आप पीली सरसों के दाने को आक के दुध मे मिलाकर हवन करें। इस उपाय को करने के बाद आप खुद देखेगें की आपका अटका हुआ काम जल्द ही पुरा हो जायेगा और आप दिक्कतो से निजात पायेगें।