आप मे से की लोगो ने सुना होगा कि कई लोगो पर भैरव बाबा का प्रकोप है या फिर ये भी सुना होगा कि इस व्यक्ति पर भैरव बाबा का कृपा है। ऐसे मे जिनपर प्रकोप होता है वो कई तरह के उपायो को अपनाते है, अलग अलग तरीको को अपनाते है और पंडित जी से सलाह लेते है। आज इस आर्टिकल मे आप जानेंगे भैरव बाबा के उपाय के बारे मे।
शनिवार और रविवार के दिन श्री भैरव बाबा के मंदिर मे जाकर सिंदूर को चमेली के तेल अर्पित करें, जिससे धन संबंधी परेशानी समाप्त होती है। इसी दिन श्री भैरव बाबा के मंदिर मे जाकर भैरव जी को कपूर कि आरती और काजल का दान करने से व्यक्ति को जिंदगी मे सारे कष्टो से और संकटो से मुक्ति भी मिलती है।
किसी काम का करने मे अडचन पैदा होता है या हो रहा है ऐसे मे रविवार के दिन श्री भैरव बाबा के मंदिर मे जाकर सिंदूर और चोला अर्पित करें साथ मे बटुक भैरव स्तोत्र का पाठ करें। ऐसा करने से आपके काम मे कोई अडचन पैदा नही होगी और काम भी पुरा होगा।
लगातार 8 दिन भैरव बाबा कि मंदिर का प्रदक्षिणा करने से व्यक्ति के पापो से छुटकारा मिलता है और उन्नत जिंदगी की ओर बढता है।
हर किसी कि मनोकामना होती है और लोग उस मनोकामना को पुरा भी करना चाहते है। ऐसे मे श्री भैरव बाबा के मंदिर मे जाकर उडद् व सिद्ध एकाक्षी श्रीफल भैरु बाबा के समक्ष अपनी मनोकामना बोलते हुए चधा दें आपकि मनोकामना जरुर पुरी होगी।
जिस किसी घर मे गृहकलेश ज्यादा होता है, उस घर के लिए भी भैरव बाबा के पास उपाय है। ऐसे मे सरसो का तेल, खोए का मिठाई, काले वस्त्र, एक जल वाला नारीयल, कपुर और नींबू भैरव बाबा को चढा दें। बिलकुल ऐसा करने से गृह कलेश से मुक्ति मिल जायेगी।
उज्जैन महाकाल केल भैरव बाबा लके मंदिर मे चढाये गये काले धागे को गले या बाजू मे बांधने से भूत-प्रेत और जादू-टोने जैसा चिजो का कोई असर नही होता है।
व्यक्ति को भैरव जी कि आरती तेल का दीपक जलाकर करनी चाहिए।